IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज होने में महज 4 दिन का समय बाकी है. इससे पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए गुड न्यूज आ चुकी है. लखनऊ की टीम में रफ्तार का सौदागर वापसी के लिए तैयार है. पिछले सीजन में इस गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग स्पीड से बल्लेबाजों को थरथराने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन इंजरी उनकी उछाल के सामने रोड़ा बन गई, हालांकि अब एक बार फिर भारत का ये शोएब अख्तर आईपीएल में आने के लिए रेडी है.
फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट फैंस समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं लखनऊ के पेसर मयंक यादव की, जो पिछले सीजन में रातों-रात स्टार बन गए थे. उन्होंने डेब्यू के बाद लगातार दो मैच में धांसू गेंदबाजी की और दोनों बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था. दो मैच अच्छे जाने के बाद मयंक इंजरी के चलते वापसी नहीं कर पाए. फिट होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया, लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए. अब आईपीएल से पहले उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है.
मयंक ने शुरू की बॉलिंग
मयंक यादव ने आईपीएल से पहले सोमवार को नेट्स में गेंदबाज़ी शुरू कर दी है, हालांकि आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई अपडेट देखने को नहीं मिला है. लेकिन उन्हें गेंदबाजी करते देख फैंस में उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जाग गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि पता चला कि मयंक आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. मयंक ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सपोर्ट स्टाफ की निगरानी में नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें… NZ vs PAK: पाकिस्तान ने फिर कटा ली नाक… न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया, शाहीन-रऊफ मांगने लगे रहम की भीख
आईपीएल में बनाया था रिकॉर्ड
22 वर्षीय मयंक ने आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से आईपीएल में रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने रिकॉर्ड 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया था. इस बार लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत होंगे. पंत की टीम में मयंक चार चांद लगा सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम में वापसी कब होती है.
HC sets aside dismissal of professor for consensual relationship with student
The commission concluded that Singh had committed gross misconduct by showing “special favour” to the student and engaging…

