नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस बड़े इवेंट के आने से पहले ही सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. मेगा ऑक्शन में लखनऊ और अहमदाबाद नाम की दो और टीमें जुड़ने वाली हैं. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन अब उस टीम का नाम सामने आ चुका है जो इन दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने वाली है.
इस टीम से खेलेंगे पांड्या ब्रदर्स
बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों खिलाड़ी अब कौनसी टीम से खेलेंगे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हार्दिक और क्रुणाल कौनसी टीम से खेलने जा रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में क्रिकबज के हवाले से छपी एक खबर में ये बात सामने आई है पांड्या भाई अब अहमदाबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. अहमदाबाद की टीम का मानना है कि हार्दिक पंड्या मैच विनर खिलाड़ी के साथ बेहतर फिनिशर ऑलराउंडर हैं जिसकी तलाश उन्हें है.
ये बड़ी वजह आई सामने
इन दोनों भाईयों को अहमदाबाद में शामिल करने का एक बड़ा कारण रिपोर्ट्स में सामने आया है. दरअसल हार्दिक और क्रुणाल का गुजराज कनेक्शन होने की वजह से फैन स्पोर्ट अच्छा मिलेगा और वो अहमदाबाद के लिए अच्छा रहेगा. अहमदाबाद के साथ हार्दिक और क्रुणाल का ऑक्शन से पहले ही जुड़ना तय माना जा रहा है. इन दोनों भाईयों की वजह से मुंबई को आईपीएल की सबसे कामयाब टीम बनने में काफी सफलता हासिल हुई है.
मुंबई ने नहीं किया रिटेन
बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक और क्रुणाल को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया. मुंबई ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. बुमराह को 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार को 8 करोड़ और पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
दोनों के लिए खराब रहा 2021
बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के लिए 2021 आईपीएल काफी खराब बीता. हार्दिक ने 2021 सीजन में 12 मैच खेले लेकिन वो सिर्फ 14.11 की औसत से 127 रन ही बना पाए और पिछले दो सीजन में उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी. वहीं क्रुणाल ने भी संघर्ष किया है, उन्होंने 13 मैचों में 14.3 की औसत से सिर्फ 143 रन बनाए हैं, जबकि 2021 सीजन में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं.
winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स
Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

