Sports

IPL मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, ये खिलाड़ी बनने जा रहा है KKR का नया कप्तान!



नई दिल्ली: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त अगले महीने होने वाले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर हैं. मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी को अपनी टीमों के लिए नए कप्तान की जरूरत है. इसी लिस्ट में एक नाम दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी है. लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स में ये साफ हो गया है कि केकेआर अपना नया कप्तान किस खिलाड़ी को नियुक्त करने वाली है. 
ये खिलाड़ी बनेगा केकेआर का कप्तान 
Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर (KKR) अपना नया श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बनाने वाली है. अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. श्रेयस अय्यर अगले सीजन इस टीम का साथ छोड़ अपना नाम ऑक्शन में डालने वाले हैं, लेकिन उससे पहले केकेआर की टीम ने उनसे संपर्क भी कर लिया है. खास बात ये है कि अय्यर इस टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं. दिल्ली का साथ छोड़ने के बाद अय्यर के हाथ एक बड़ी चांदी लगी है. 

मोर्गन को किया ड्रॉप
केकेआर (KKR) को पिछले सीजन तक फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को इस टीम ने ड्रॉप कर दिया था. मोर्गन की फॉर्म पिछले सीजन बेहद खराब रहा था. अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है और वो दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने वाले इकलौते कप्तान हैं. ऐसे केकेआर ने निर्णय किया है कि वो इस स्टार खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाने जा रहे हैं.
दिल्ली को दिलाई सफलता 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. अय्यर की कप्तानी के अलावा कभी भी किसी सीजन में आजतक दिल्ली फाइनल तक नहीं पहुंची थी. 
पंत को बनाया नया कप्तान 
दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन 2021 के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अय्यर आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अय्यर  (Shreyas Iyer)जब 2021 के दूसरे हाफ में खेलने आए तो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया, ऐसे में उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला ले लिया.  



Source link

You Missed

BJP pushed Bihar CM Nitish into 'mental retirement', says Kharge at CWC meeting in Patna
Top StoriesSep 24, 2025

भाजपा ने बिहार सीएम नीतीश को ‘मानसिक सेवानिवृत्ति’ में धकेल दिया, बीपीसी की बैठक में खarge ने कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश…

comscore_image
Uttar PradeshSep 24, 2025

व्रत में खाने की चिंता खत्म…. सिर्फ 5 मिनट में बनाएं यह टेस्टी डिश, सब करेंगे तारीफ़, जानें आसान रेसिपी।

नवरात्रि के पर्व में 9 दिन का उपवास रखने वाले भक्तों को व्रत में ऐसी चीजों की आवश्यकता…

Scroll to Top