नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में धमाका होने वाला है. दरअसल इस साल ऑक्शन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. इस बड़े ईवेंट के लिए दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना नाम दे दिया है. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा ना लेने का फैसला भी किया है. इसी लिस्ट में एक घातक गेंदबाज भी है, जोकि शायद ऑक्शन में सबसे महंगा भी बिक सकता था.
मेगा ऑक्शन से बाहर हुआ ये घातक बॉलर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अगले अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अपने शरीर को तरोताजा करने के लिए उन्हें कुछ समय के लिए बायो-बबल से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह बायो-बबल में 22 हफ्ते तक नहीं रहना चाहते थे, इसलिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी से बाहर हो गए.
इस वजह से लिया बाहर रहने का फैसला
स्टार्क (Mitchell Starc) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, ‘मैं नीलामी में प्रवेश करने से कुछ कदम की दूरी पर था, लेकिन व्यक्तिगत रूप से बायो बबल में 22 और सप्ताह नहीं बिताना चाहता था, शरीर को तरोताजा करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता थी, इसलिए आईपीएल की नीलामी से हटना ही उचित था, क्योंकि मेरे लिए पहले ऑस्ट्रेलियाई खेलों को प्राथमिकता देना जरूरी है.’ स्टार्क ने 2015 के बाद पहली बार आईपीएल में वापसी करने लेकर कहा कि वह टूर्नामेंट में वापसी करना पसंद करेंगे, लेकिन उन्हें अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है.
देश के लिए खेलना ज्यादा पसंद
स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा, ‘एक समय होगा, जहां मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं. इसलिए जो मैंने निर्णय लिया है, वह मुझे उन हफ्तों में परिवार के साथ क्रिकेट बायो बबल के बाहर समय बिताने का मौका देगा.’ स्टार्क ने कहा, ‘पिछले दो सालों में मेरे जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं. लेकिन यह उन दो वर्षों में मेरे पास मौजूद समर्थन का यह सबसे अच्छा समय है.’
स्टार्क (Mitchell Starc) हाल ही में एशेज सीरीज का हिस्सा थे और अगले तीन मैचों की वनडे सीरीज और घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में खेलेंगे, इसके बाद फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी शिरकत करेंगे.
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

