Sports

IPL Mega Auction 2022 suresh raina unsold in mega auction 2022 CSK MS Dhoni Chennai super kings batting bowling million | MS Dhoni भी नहीं बचा पाए अपने इस खास प्लेयर का IPL करियर, बल्लेबाजी में बजता है डंका



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) समाप्त हो चुका है. इसमें कई प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. वहीं, कई धाकड़ प्लेयर्स को कोई भी खरीददार नहीं मिला है. ऐसे में उनका आईपीएल (IPL) करियर खत्म हो चुका है. जबकि इस प्लेयर के नाम आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. सीएसके (CSK) के लिए ढेरों रन बनाने वाले एक स्टार खिलाड़ी को टीम ने नहीं खरीदा है. ये खिलाड़ी करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का खास माना जाता है. 
इस प्लेयर को नहीं मिला खरीददार
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रविवार को यहां दस फ्रेंचाइजी टीमों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) नहीं बिके. पहले दिन अनसोल्ड रहने के बाद अनुभवी बल्लेबाज, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उन्हें नीलामी के अंतिम दिन भी फ्रेंचाइजी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया, जिसका मतलब था कि रैना Suresh Raina) पहली बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे. यहां तक कि उनकी अपनी टीम सीएसके ने भी उन पर बोली नहीं लगाई. सुरेश रैना बहुत ही धाकड़ खिलाड़ी हैं. 
आईपीएल की शुरुआत से सीएसके टीम से जुड़े 
सुरेश रैना Suresh Raina) 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ गए थे. उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए. नंबर तीन पोजिशन पर वह हमेशा ही सीएसके के लिए संकटमोचन रहे. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के जाने जाते रहे हैं. उनकी हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ जोड़ी जमी है. आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा रने बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. और उनसे आगे केवल विराट कोहली (Virat Kohli), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. 
धोनी के रहे हैं खास 
सुरेश रैना Suresh Raina) हमेशा से ही महेंद्र सिंह धोनी के खास खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों की बेहतरीन जुगलबंदी हमेशा ही मैदान पर देखने को मिली है. रैना धाकड़ बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी योगदान देने में माहिर खिलाड़ी हैं. कभी उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्म में शुमार हैं. वह गेंद को विकेट पर ऐसे मारते हैं जैसे निशानेबाज निशाना लगा रहा हो, लेकिन पिछले दो सीजन सुरेश रैना Suresh Raina) के लिए बहुत ही खराब रहे. वह बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. आईपीएल 2020 में वह निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे. वही, सीजन 2021 में उनका बल्ला खामोश ही रहा और वह रन बनाने में बिल्कुल विफल रहे. इस दौरान उन्होंने 17.77 की औसत से केवल 160 रन बनाए. गुजरे सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं दी थी. उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. ऐसे में अब हमें शायद ही मिस्टर आईपीएल कभी दोबार आईपीएल में खेलता दिखे. 
हो गया है सुनहरे करियर का अंत 
सुरेश रैना Suresh Raina) को उनके फैंस प्यार से उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से बुलाते हैं. सुरेश रैना आखिरी बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड सीरीज में भारतीय रंग में खेले थे. उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5,615 रन बनाए और भारत के लिए 78 टी20 मैचों में 1605 रन बनाए, एमएस धोनी के कप्तानी में वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली टीम के सदस्य थे. ऐसे में सुरेश रैना के सुनहरे आईपीएल करियर पर पावरब्रेक लग गया है. 



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कहां हैं? – न्यूयॉर्क शहर के मेयर-चुने हुए की जन्मस्थली क्या है – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज़ोहरन मामदानी ने न्यूयॉर्क शहर के पहले…

दोहा से PAK पर बरसे मनसुख मंडाविया, बोले- झूठ फैलाकर दुनिया को भटका रहा...
Uttar PradeshNov 5, 2025

अंत में भक्तों के भीड़ के लिए चित्रकूट में स्नान करने के लिए क्यों आया, जानें इस दिन का विश्वास।

चित्रकूट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था और भक्ति का समंदर उमड़ पड़ा चित्रकूट: प्रभु श्रीराम की…

Scroll to Top