IPL media rights: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल के मीडिया राइट्स के लिए काफी बड़ी बोली देखने को मिली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इतिहास रच दिया है. अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स की बोली तमाम रिकॉर्ड तोड़ कर 43,255 करोड़ रुपये पर रुकी है.
इतने करोड़ में बिके IPL मीडिया राइट्स
आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL media rights) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया राइट्स के लिए पैकेज-ए और पैकेज-बी बिक चुके हैं. भारत में टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड़ और डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये में बिके हैं.
एक मैच की कीमत 100 करोड़ के पार
मीडिया राइट्स का पैकेज-ए और पैकेज-बी कुल 43,255 करोड़ रुपये में बिका है. यानी एक मैच के लिए ये कीमत 105.5 करोड़ रुपये पहुंची है. इसका ऑफिशिल ऐलान होना बाकी है. इस ऑक्शन में टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये रखा गया था, वहीं डिजिटल राइट्स का प्राइस 33 करोड़ रुपये था. राइट्स ये किसने खरीदे हैं अभी इसका ऐलान होना बाकी है.
इंग्लिश प्रीमियर लीग को पछाड़ा
इस ऑक्शन के बाद आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने मीडिया राइट्स के मामले में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पीछे छोड़ दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अब सिर्फ एनपीएल (NPL) ही आगे है.

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
CHANDIGARH: Pakistani smugglers exploited the recent flood situation in Punjab, as the Ravi and Sutlej rivers swelled, pushing…