Sports

IPL KKR Star Andre Russell signed by Melbourne Stars for BBL season | KKR के इस खिलाड़ी के हाथ लगी चांदी, IPL मेगा ऑक्शन से पहले ही इस टीम में हुए शामिल



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होगा. लेकिन उससे पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर लिया है. अब ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ियों पर 10 टीमें करोड़ों रुपये खर्च करेंगी. लेकिन इसी बीच केकेआर के एक खिलाड़ी के हाथ चांदी लग गई है.  
केकेआर के इस खिलाड़ी की चांदी
बिग बैश लीग (बीबीएल) की ओर से मेलबर्न स्टार्स ने बुधवार को घोषणा की है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल लीग के मौजूदा सत्र के लिए टीम में शामिल होंगे. रसेल पांच मैच खेलेंगे. कैस अहमद, जो क्लार्क , सैयद फरीदौन और हारिस रउफ के बाद इस सीजन में ‘स्टार्स’ के लिए पांचवें खिलाड़ी के रूप में हस्ताक्षर करेंगे. मुख्य कोच डेविड हसी ने कहा ‘रसेल स्टार्स के लिए पहला मैच शुक्रवार को उनके पिछले बीबीएल क्लब सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेंगे. हम चाहते हैं कि हमारा स्टार्स परिवार एमसीजी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक्शन मोड में देखे.’

पहले किया था अच्छा प्रदर्शन
रसेल ने 2014 से 2017 तक तीन सीजन में बीबीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन किया था. रसेल ने थंडर के लिए तीन सीजन में 19 मैच खेले, बीबीएल में उनका आखिरी मैच जनवरी 2017 में था. बीबीएल में उन्होंने 17 पारियों में 166.29 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं, जिसमें 21 छक्के शामिल हैं. वहीं, गेंदबाजी से उन्होंने 7.97 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं. सिडनी में आने के बाद रसेल वर्तमान में 72 घंटे के लिए होम क्वारंटीन में हैं. उन्होंने अपनी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स को अबू धाबी में टी10 लीग खिताब पाने के लिए सिर्फ 32 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता. रसेल को हाल ही में आईपीएल के 2022 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन किया था.
कब होगा IPL मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में इस बड़े इवेंट को आयोजित किया जा सकता है. देखना होगा कि सीएसके अपने कितने पुराने खिलाड़ी को टीम में वापस शामिल करने में कामयाब रहती है.



Source link

You Missed

Normal BMI doesn't rule out obesity health risk, global study finds
HealthOct 29, 2025

सामान्य वजन सूचकांक (बीएमआई) से मुक्ति नहीं है कि व्यक्ति को मोटापे की स्वास्थ्य जोखिम से मुक्ति नहीं है, एक वैश्विक अध्ययन ने पाया है।

नई ख़बर: सामान्य वजन के लोग भी मोटापे के शिकार हो सकते हैं दशकों से बीएमआई (बॉडी मास…

Scroll to Top