Sports

IPL की हार को भूल इस खास मिशन पर निकले विराट, जमकर वायरल हो रही Photos



Virat Kohli Latest Photos: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2023 काफी यादगार रहा. लेकिन उनकी टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही. विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद अब एक खास मिशन पर निकल चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी 2 फोटोज शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खास मिशन पर निकले विराटआईपीएल 2023  की हार को भूलकर विराट कोहली (Virat Kohli) अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) की तैयारियों में लग गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए विराट ने इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरु कर दी है. विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 फोटो शेयर की, जिसमें से एक में वह नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘द वाईट्स’.

विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं इसी साल खेले गई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में विराट ने टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म किया था.इस मैच में उन्होंने 364 गेंद में 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए थे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
आईपीएल 2023 में जमकर चला बल्ला
आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी निकले हैं. वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top