नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस लीग को खेलने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर बेताब रहते हैं, इसके पीछे कारण यह है कि ये लीग खिलाड़ियों को दौलत और शोहरत दोनों देती है. कई खिलाड़ी तो अपने देश के लिए तक खेलना छोड़कर आईपीएल में खेलने के लिए राजी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब एक देश के खिलाड़ियों ने भी किया है.
आईपीएल के लिए देश की टीम छोड़ रहे ये प्लेयर
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा है कि वे आगामी आईपीएल की बजाय बांग्लादेश के खिलाफ देश के लिए खेलें क्योंकि यह उनकी वफादारी की परीक्षा है और उन्हें देश को तरजीह देनी चाहिए. लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा छोड़ सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं जबकि आईपीएल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा. वनडे मैच 18, 20 और 23 मार्च को होंगे. इसके बाद 31 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी जो 12 अप्रैल तक चलेगी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वो आईपीएल को चुनते हैं या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को.
भड़के टीम के कप्तान
एल्गर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को संकेत देना चाहिए कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिए. यह खिलाड़ियों की वफादारी की परीक्षा है. उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट खेलकर ही वे आईपीएल तक पहुंचे हैं.’ दक्षिण अफ्रीका के 11 क्रिकेटर आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा है जिनमें 6 टेस्ट क्रिकेटर और तीन वनडे क्रिकेटर हैं.
एल्गर ने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों को टीम में उनकी स्थिति के बारे में बताऊंगा और हर खिलाड़ी से बात करुंगा. मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे कहां तक आए हैं और एक टीम के रूप में हम कहां तक आए हैं.’
Delhi Metro international edition coming soon
The agenda that Khattar proposed to cover would include creating Delhi-style world-class convention centres in Gurugram. Union Minister…

