Sports

IPL के ‘हिटमैन’ बनने की तैयारी में विराट कोहली, खतरे में रोहित के छक्कों का रिकॉर्ड, नंबर-1 पर कौन?



IPL 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारत की शान हैं और टीम इंडिया की जान. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे चहीते बल्लेबाज आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट चुके हैं. दोनों दिग्गजों में न सिर्फ मैदान पर टक्कर होगी बल्कि रिकॉर्ड लिस्ट में भी दिलचस्प रेस छिड़ेगी. रोहित के छक्कों का रिकॉर्ड खतरे में है. अपनी मास्टर क्लास के लिए फेमस कोहली आईपीएल में खूब छक्के लगाते नजर आते हैं. वह रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. 
किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? 
इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों के मामले में रोहित शर्मा की तूती बोलती है. लेकिन आईपीएल में छक्कों के सिकंदर क्रिस गेल हैं. इसके बाद 3 नाम इंडियन दिखाई देते हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा फिर विराट कोहली और एमएस धोनी. क्रिस गेल भले आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद सीजन में उनका रिकॉर्ड फिलहाल सेफ नजर रहा है.
गेल ने ठोके कितने छक्क? 
क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 142 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 357 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर काबिज रोहित, क्रिस गेल से 77 छक्के पीछे हैं. रोहित ने 257 आईपीएल मैचों में 280 छक्के जमाए हैं जबकि कोहली ने 252 आईपीएल मैच में 272 छक्के ठोके. एमएस धोनी ने भी अभी तक 264 आईपीएल मैच खेल लिए हैं जिसमें उनके नाम 252 छक्के दर्ज हैं. 
ये भी पढ़ें… ‘मैं ATM पर गया और देखा…’ बैंक बैलेंस देख हैरान रह गए थे ग्लेन मैक्सवेल, रातों-रात चमकी थी किस्मत
रोहित-कोहली में होगी रेस
छक्कों की रिकॉर्डलिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रेस देखने को मिलेगी. 22 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में आरसीबी उद्घाटन मैच केकेआर के साथ खेलेगी. वहीं, रोहित एंड कंपनी 23 मार्च को मैदान में उतरेगी. रोहित शर्मा से विराट कोहली महज 8 छक्के पीछे हैं, देखना होगा सीजन के अंत तक कौन ऊपर रहता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

Scroll to Top