Sports

IPL के बीच इस बॉलर ने किया बड़ा कमाल, सिर्फ 19 गेंदों में हैट्रिक समेत झटके 5 विकेट



नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इस वक्त आईपीएल के सीजन 15 का जनून चढ़ चुका है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त इस बड़ी क्रिकेट लीग के ऊपर हैं. आईपीएल में आए दिन बड़े-बड़े कारनामे देखने को मिल रहे हैं. लेकिन जहां आईपीएल में रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है वहीं एक तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में सनसनी ला दी है. इस खिलाड़ी ने एक हैट्रिक समेत सिर्फ 19 गेंदों में 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बना दिया है. 
इस गेंदबाज ने रचा इतिहास 
आईपीएल से अलग एक दूसरे मैच में नेपाल के एक गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है. दरअसल नेपाल में इस वक्त पापुआ न्यू गिनी, मलेशिया और नेपाल के बीच टी20 क्रिकेट की ट्राई नेशंस सीरीज खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में नेपाल का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ. इस मैच को नेपाल की टीम ने 37 रनों से जीता, लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद ज्यादा चर्चा नेपाल के गेंदबाज केसी करन की हो रही है. 
कर दिखाया अनोखा कारनामा 
केसी करन ने सिर्फ 19 ही गेंदों में 5 विकेट लेने के साथ-साथ एक हैट्रिक भी झटक ली है. बता दें कि नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 203 रन बनाए. नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 33 गेंदों में सबसे अधिक 66 रनों की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने आई पापुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में नेपाल के करन केसी ने चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज लेगा सियाका को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद करन ने तीसरे ओवर में पीएनजी के कप्तान असद वाला (1 रन) को भी वापस भेज अपना दूसरा विकेट लिया.
अंतिम ओवर में ले ली हैट्रिक
करन ने अपना असली जलवा तो मैच के आखिरी ओवर में दिखाया जहां उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चाड सोपर, सिमोन अताई और नोसाइन पोकाना का विकेट लेकर हैट्रिक भी झटक ली. इसी के साथ पीएनजी की टीम 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने ये मैच आसानी से जीत लिया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक! लुढ़का पारा, कंपाने लगी ठंड, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में सुबह के समय…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

आज का वृषभ राशिफल : आज कोई भी यात्रा खतरनाक, वृषभ राशि को बचाएंगे भगवान गणेश, इस रंग का कपड़ा शुभ – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 12 नवंबर 2025 ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार…

Scroll to Top