नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. अब सभी की निगाहें रिटेन होने वाले खिलाड़ियों पर हैं. 30 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन कर लिया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी पर लगाया दांव
ESPNcricinfo के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक खिलाड़ी को ही रिटेन किया है. सनराइजर्स ने अपने कप्तान केन विलियमसन पर दाव लगाया है. विलियमसन को डेविड वॉर्नर के हटने के बाद कप्तान बनाया गया था. विलियनसन बहुत ही शांत स्वभाव से बैटिंग करते हैं और कप्तानी में बहुत ही शानदार फैसले लेते हैं. जब तक विलियमसन क्रीज पर मौजूद रहते हैं टीम के मैच जीतने की संभावना बनी रहती है. आईपीएल 2021 में विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए 10 मैचों में 266 रन बनाए थे. विलियमसन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
BREAKING: Kane Williamson has been retained by Sunrisers Hyderabad for #IPL2022, ESPNcricinfo can confirm.
https://t.co/aFpkN4ETbx pic.twitter.com/kuzY6xG3Bl
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2021
इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग, भारत के स्विंग स्टार भुवेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान पर दाव लगा सकती है. राशिद ने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद को कई मैच जिताए हैं. वहीं गर्ग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ये धाकड़ बल्लेबाज नहीं हो रहा रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. उन्होंने IPL के 150 मैचों में 5449 रन बनाए हैं. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने खुद ही बताया है कि हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन नहीं करने वाली है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में वॉर्नर पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.
Source link
UP CM Adityanath slams SP MP for opposing ‘Vande Mataram’; says such divisive voices create ‘new Jinnahs’
GORAKHPUR: Invoking All-India Muslim League leaders Mohammad Ali Jinah and Mohammad Ali Jauhar, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi…

