Sports

IPL in Corona era victory in Australia sourav Ganguly counted his achievements BCCI President | Sourav Ganguly: कोरोना काल में IPL, ऑस्ट्रेलिया में जीत; जाते-जाते गांगुली ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां



Sourav Ganguly BCCI President: BCCI से रवानगी को लेकर चर्चाओं के बीच बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हमेशा प्रशासक नहीं बने रह सकते और खारिज किया जाना जीवन का हिस्सा है. बोर्ड की सालाना आम बैठक में गांगुली की जगह 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना तय है. जाते-जाते सौरव गांगुली ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं. 
सौरव गांगुली ने दिया ये बयान 
सौरव गांगुली ने यहां बंधन बैंक के एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘आप हमेशा नहीं खेल सकते. हमेशा प्रशासक भी बने नहीं रह सकते लेकिन दोनों काम में मजा आया. सिक्के के दोनों पहलू देखना रोचक रहा. आगे कुछ और बड़ा करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेटरों का प्रशासक था. इतना क्रिकेट हो रहा है कि फैसले लेने पड़ते हैं. इतना पैसा इससे जुड़ा है. महिला क्रिकेट है, घरेलू क्रिकेट है. कई बार फैसले लेने पड़ते हैं.’
सभी के जीवन में होती है परीक्षा 
सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहना चाहते थे, लेकिन यह हो नहीं सका. वहीं जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगे. गांगुली ने कहा, ‘मेरे लिए जीवन विश्वास से जुड़ा है. हर किसी की परीक्षा होती है हर किसी को उसके हिस्से का पुरस्कार मिलता है और हर किसी को खारिज भी किया जाता है. यही जीवन चक्र है लेकिन आपको अपनी क्षमता पर विश्वास करना होता है जिससे आप आगे बढ़ते हैं.’ गांगुली सबसे पहले क्रिकेट प्रशासन में बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव के रूप में आए थे. जगमोहन डालमिया के निधन के बाद वह सितंबर 2015 में इसके अध्यक्ष बने. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया
सफलता अर्जित करने के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘जीवन, उपलब्धियां और तरक्की छोटे छोटे लक्ष्य के बारे में नहीं है. आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर, अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते.’ उन्होंने कहा, ‘आपको अपना जीवन, समय , दिन, सप्ताह और महीने देने पड़ते हैं. यही सफलता की कुंजी है.’
गिनाईं कार्यकाल की उपलब्धियां
BCCI अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बहुत अच्छा लगा. पिछले तीन साल में कई अच्छी चीजें हुई. कोरोना काल में आईपीएल हुआ जो पूरे देश के लिए कठिन समय था. प्रसारण अधिकार रिकॉर्ड दाम पर बिके.’ उन्होंने कहा, ‘अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता. काश महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत पाती. वे ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते थे. सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में जीती. बतौर प्रशासक ये सुनहरे पल थे.’
टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामना देते हुए कहा, ‘यह बेहतरीन टीम है और इसमें अपार प्रतिभा है. आप उम्मीद करते हैं कि यह टीम हर समय जीते लेकिन एक खिलाड़ी की चुनौतियां बिल्कुल अलग होती है. इसमें तुलना नहीं हो सकती.’
क्रिकेटर की चुनौतियां हैं अधिक 
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में चुनौतियां एक प्रशासक के तौर पर चुनौतियों से अधिक थी. उन्होंने कहा, ‘मैं आठ साल प्रशासन में रहा लेकिन मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर की चुनौतियां अधिक होती हैं. प्रशासक के पास गलतियां सुधारने का समय होता है लेकिन टेस्ट मैच में सुबह ग्लेन मैकग्रा की गेंद पर आप आउट हो गए तो आपके पास सुधार का कोई मौका नहीं है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

दशहरे पर बुध-गुरु का अद्भुत गठजोड़… ५ राशि के जातकों पर आएगा ‘राजयोग’! मिलेगी लग्जरी लाइफ।

दशहरे पर बुध-गुरु का अद्भुत गठजोड़ 5 राशि के जातकों पर आएगा ‘राजयोग’ हिंदू पंचांग के अनुसार, इस…

Maharashtra Dy CM Eknath Shinde’s 'X' account hacked; Pakistan, Turkey flags posted
Top StoriesSep 21, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘X’ अकाउंट हैक हुए; पाकिस्तान और तुर्की के झंडे पोस्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) खाता रविवार को कुछ समय के लिए…

Scroll to Top