IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों में से किसी टीम ने भी टूर्नामेंट के इतिहास में कभी भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में से जो भी टीम ये IPL ट्रॉफी जीतेगी, वह इतिहास रच देगी.
सलमान खान का 11 साल पुराना पोस्ट हुआ वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 के फाइनल से पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का 11 साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, 11 साल पहले IPL 2014 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था. कोलकाता ने तब पंजाब को फाइनल मैच में 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. सलमान खान ने तब प्रीति जिंटा की टीम पर एक ट्वीट किया था.
Zinta’s team won kya ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 28, 2014
सलमान ने जिंटा की टीम को लेकर किया था ऐसा कमेंट
सलमान खान ने साल 2014 में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘Zinta’s team won kya’ (क्या जिंटा की टीम जीत गई है). बता दें कि अब IPL 2025 के फाइनल से पहले सलमान खान का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. सलमान खान का ये पुराना ट्वीट फिर से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस भी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा, ‘अगर सलमान भाई ने कहा है, तो जीत पक्की है!’ एक अन्य ने लिखा, ‘अबकी बार ट्रॉफी जाएगी पंजाब.’
पंजाब भारी या बेंगलुरु?
IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें 36 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं. यह एक बहुत ही कड़ी प्रतिद्वंद्विता है. साल 2025 के IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी है. 18 अप्रैल को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने शुरुआती मुकाबला जीता, लेकिन बेंगलुरु ने दो दिन बाद 7 विकेट की जीत के साथ बदला ले लिया. पंजाब को बड़ा झटका qualifier-1 में लगा, जहां RCB ने PBKS को सिर्फ 101 रन पर आउट कर दिया और 10 ओवर के अंदर लक्ष्य का पीछा करते हुए, जोरदार अंदाज में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में भी मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

