Sports

IPL Facts 3 World Class Players Who Played Only Single Match In IPL History | IPL में इन दिग्गज खिलाड़ियों का पहला ही मैच बना आखिरी, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान



नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में हर साल सभी बड़ी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं. सीजन 15 की शुरुआत हो गई है, इस बार भी कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन जाता है. लेकिन कई बड़े स्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपने देश की टीम का अहम हिस्सा हैं फिर भी आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता. आज हम आपको ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आईपीएल में सिर्फ एक मुकाबला खेलने का मौका मिला. ये खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े नाम हैं.
अकीला धनंजय
श्रीलंका क्रिकेट ने हमेशा से कई शानदार स्पिनर दिए हैं. अकीला धनंजय भी श्रीलंका के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक माने जाते हैं. अकीला धनंजय इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल में सिर्फ एक बार ही प्लेइंग XI में जगह मिली थी. श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. ये मैच धनंजय का पहला और आखिरी मैच था. अकीला धनंजय 2018 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. धनंजय ने इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में धनंजय ने 4 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन इनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी थी. इस मैच के बाद धनंजय को आईपीएल में खेलने का मौका कभी नहीं मिला.
मशरफे मुर्तजा
मशरफे मुर्तजा लंबे समय तक बांग्लादेश टीम के कप्तान रहे हैं और बांग्लादेश क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं. लेकिन मशरफे मुर्तजा आईपीएल में सिर्फ एक मैच ही खेल सके हैं. मशरफे मुर्तजा को साल 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था और उन्हें डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. साल 2009 का आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. ये मैच मुर्तजा के लिए काफी खराब रहा था. इस मैच में मुर्तजा ने अपने चार ओवर में 58 रन खर्च किये थे. ये मैच मुर्तजा के लिए आईपीएल का पहला और आखिरी मैच साबित हुआ.

यूनिस खान
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान भी आईपीएल का हिस्सा रहे चुके हैं. साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे, इस सीजन में पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमें से एक यूनिस खान भी थे. यूनिस को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मुकाबलें में टीम की प्लेइंग XI में जगह भी दी थी. इस मैच में यूनिस खान ने 7 गेंदों पर 3 रनों की पारी खेली थी. ये मैच यूनिस खान के लिए आईपीएल का पहला और आखिरी मैच था. इसके बाद उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.



Source link

You Missed

Just like Haryana, NDA is preparing to steal Bihar polls: Priyanka Gandhi
Top StoriesNov 6, 2025

जैसे ही हरियाणा में हुआ, एनडीए बिहार चुनावों को भी चोरी करने की तैयारी कर रहा है: प्रियंका गांधी

राहुल गांधी के साथी रॉबर्ट वड्रा ने एक विस्तृत योजना का खुलासा किया जिसमें एक ब्राजीलियाई मॉडल की…

3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Top StoriesNov 6, 2025

जगद्गिरिगुट्टा में सुबह के समय एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: जगद्गिरिगुट्टा पुलिस ने बालानगर टीम के साथ मिलकर बुधवार को जगद्गिरिगुट्टा बस स्टॉप पर दिनदहाड़े हुए एक…

Scroll to Top