नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 41वें मैच में आज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को इयोन मोर्गन की केकेआर से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतक गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर के खत्म होने के बाद 127 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य का पीछा 19वें ओवर में कर लिया.
Delhi Capitals और KKR के मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें.
राणा बने हीरो
केकेआर के लिए इस जीत के हीरो नितीश राणा बने. राणा ने 27 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल नाबाद 36 रन बनाए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 30 रनों की पारी खेली. इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने दिल्ली को 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन बनाने दिए. लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए उनकी टीम थोड़ी परेशानी में दिखी. हालांकि अंत में 3 विकेट शेष रहते केकेआर ने इस मैच को जीत लिया. दिल्ली की ओर से आवोश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों को हाल
लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली की टीम 10 मैचों में 8 जीतों के बाद दूसरे पायदान पर है और उनके कुल अबतक 16 अंक हैं. वहीं केकेआर की बात करें तो वो 10 मैचों में 4 जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. अगर दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं अगर केकेआर आज हारी तो उसके ऊपर बाहर होने का खतरा होगा.
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेत्मायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, एनरिच नॉत्र्जे और आवेश खान.
आईपीएल 2021 के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी
केकेआर: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी , शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी.
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, उमेश यादव। स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, लुकमान मेरीवाला, टॉम कुरेन, बेन द्वारशियस, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, रिपल पटेल.
Unity on the menu as PM Modi hosts NDA MPs for a rare dinner at 7 LKM
According to sources, Modi played the role of an attentive host, taking time to engage with MPs at…

