IPL 2023: सिर्फ 51 दिनों का इंतजार और फिर दुनिया की सबसे मशहूर और रोमांचक टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 सीजन का आगाज 1 अप्रैल 2023 से हो सकता है. आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई रविवार को खेला जा सकता है. हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारी ने ये जानकारी दी थी. एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है, जो IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है. 8 साल से ये धाकड़ क्रिकेटर एक भी IPL मैच नहीं खेला है.
IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है ये धाकड़ क्रिकेटर
IPL ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को रातोंरात करोड़पति और अरबपति भी बनाया है, लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने पैसों की परवाह नहीं करते हुए पिछले 8 साल से खुद को आईपीएल से बचाकर रखा है. ये स्टार खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने साल 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. इस बार भी मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल 2023 से अलग रखा है. मिचेल स्टार्क ने IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुना है.
8 साल से नहीं खेला एक भी IPL मैच
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले 8 साल से IPL को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने पिछले साल आईपीएल 2022 में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से तुरंत पहले अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. इस बार भी मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल 2023 से अलग रखा है. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने हमेशा आईपीएल में खेलने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को तरजीह दी है.
खुद को पूरी तरह देश के लिए समर्पित किया है
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली थी. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे. मिचेल स्टार्क को साल 2014 के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8,88,000 डॉलर में खरीदा था. मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL में खेले थे. इसके बाद वह साल 2016 के आईपीएल सीजन में चोट के कारण नहीं खेले थे. इसके बाद RCB ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया.
साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिशेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन फिर स्टार्क ने IPL में खेलने से मना कर दिया था. साल 2019 में भी मिशेल स्टार्क ने चोट के कारण आईपीएल छोड़ दिया. साल 2020 में भी कई आईपीएल टीमों ने मिचेल स्टार्क में रुचि दिखाई थी, लेकिन फिर भी मिचेल स्टार्क ने आईपीएल छोड़ दिया. साल 2015 से अभी तक मिचेल स्टार्क की आईपीएल में वापसी नहीं हो पाई है. मिचेल स्टार्क ने IPL के 27 मैचों में 34 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क फिलहाल भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. मिचेल स्टार्क भले ही भारत के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, लेकिन दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनके फिट होने की उम्मीद है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

