Sports

IPL auction 2022 Dwayne Bravo Faf du Plessis Deepak Chahar Shardul Thakur CSK Chennai Super Kings IPL mega Auction |IPL ऑक्शन में सबसे पहले इन स्टार प्लेयर्स को खरीदेगी CSK, जिताते हैं हारे हुए मैच



नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. सीएसके ने चार ही प्लेयर्स को रिटेन किया है. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे पहले अपने कुछ पुराने प्लेयर्स को खरीदेगी. इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर सीएसके टीम को कई मैच जिताए हैं. इन प्लेयर्स से विरोधी टीमें खौफ खाती हैं. 
इन प्लेयर्स को पहले खरीदेगी सीएसके
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके सबसे पहले अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी. इन खिलाड़ियों को सीएसके ने रिटेन नहीं किया है. ड्वेन ब्रॉवो, फॉफ डुप्लेसिस, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को खरीदेगी. दीपक और शार्दुल ने आईपीएल 2021 में सीएसके टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. 
चंद गेंदों में मैच बदल देते हैं ये प्लेयर्स 

दीपक चाहर ने सीएसके के लिए गुजरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे, उनकी स्विंग गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. वहीं, शार्दुल ठाकुर टीम के संकटमोचन हैं, जब कप्तान धोनी को विकेट की जरूरत होती थी, वह शार्दुल का नंबर घुमा देते हैं. फॉफ डुप्लेसिस ने ओपनिंग की एक नई इबारत गढ़ी है. ऐसे में सीएसके की टीम इन खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहेगी. 
सीएसके ने इन चार खिलाड़ियों को खरीदा 
आईपीएल रिटेंशन में सीएसके (CSK) की टीम ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पहले नंबर पर करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को (MS Dhoni) 12 करोड़ रुपये में, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) को 16 करोड़ रुपये में, खतरनाक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को 6 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 
सीएसके ने चार बार जीती ट्रॉफी 
सीएसके आईपीएल के सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी ने अपनी करिश्माई कप्तानी से चेन्नई की टीम को कई मैच जिताए हैं. सीएसके की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. जो अपनी लय में होने पर किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top