पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं. मोहम्मद आमिर IPL में खेलने के लिए हर संभव मौके की तलाश में हैं. पिछले साल दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के अनुसार वह साल 2026 में दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग IPL में खेलने के योग्य होंगे और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह इसे आजमाना चाहेंगे.
IPL खेलने के लिए तैयार पाकिस्तान का ये गेंदबाज!
मोहम्मद आमिर ने ‘हारना मना है’ शो में कहा, ‘अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका होगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं. मैं आईपीएल में खेलूंगा.’ बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साल 2008 में IPL के पहले सीजन में भाग लिया था, लेकिन उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो अभी तक जारी है.
जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद ने यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता के कारण 2012 और 2013 के IPL सीजन में पंजाब किंग्स के लिए और आईपीएल 2015 में केकेआर के लिए खेला था. मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस खातून ब्रिटेन की नागरिक हैं और उन्हें भी जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे. इसी शो के दौरान मोहम्मद आमिर से पूछा गया कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिले तो वह किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नाम लिया.
RCB के लिए खेलने की इच्छा
पैनल में शामिल पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है और वह उन्हें पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं. अहमद शहजाद ने कहा, ‘आरसीबी को अपनी गेंदबाजी की समस्या को ठीक करने के लिए मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है. उनके पास एक अच्छी बल्लेबाजी यूनिट है, लेकिन उनकी गेंदबाजी हमेशा एक समस्या रही है. अगर मोहम्मद आमिर आरसीबी के लिए खेलते हैं, तो वे खिताब जीतेंगे.’
मोहम्मद आमिर के रिकॉर्ड्स
32 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने 7 जून 2009 को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एक T20I मैच के साथ पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 119, 81 और 71 विकेट झटके हैं. मोहम्मद आमिर उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 2009 में यूनिस खान की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मोहम्मद आमिर उस पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे, जिसने सरफराज अहमद की कप्तानी में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
Woman shot at inside Gurugram club for refusing marriage proposal
GURUGRAM: A 25-year-old woman was shot at inside a club in Gurugram after she allegedly refused a marriage…

