IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को सस्पेंड कर दिया है. पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों का काम तमाम कर दिया. इससे वह बौखला गया और बॉर्डर से गांवों पर हमले करने लगा. भारतीय सेना इसका भी माकूल जवाब दे रही है और पाकिस्तान हमेशा की तरह बैकफुट पर है.
धर्मशाला में रद्द हुआ था मैच
धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच गुरुवार (8 मई) को खेला जा रहा था. अचानक से स्टेडियम के फ्लड लाइट्स को बंद किया जाने लगा. एक-एक करके सारे लाइट्स ऑफ कर दिए गए और खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. ब्लैकआउट के कारण दर्शकों को तुरंत ही मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया गया. खिलाड़ियों के साथ-साथ आईपीएल से जुड़े सभी स्टाफ को स्टेडियम से निकाल लिया गया. इसके बाद बीसीसीआई शुक्रवार दोपहर तक बीसीसीआई की कई बैठके हुईं और अंत में लीग को बीच में रोक दिया गया.
कब हो सकते हैं आईपीएल के बाकी मैच?
टूर्नामेंट के 74 में से 57 मैच हो चुके हैं. लीग राउंड में 70 और नॉकआउट राउंड में 4 मैच पहले से तय थे. अब कुल 17 मैच बाकी हैं. ऐसे में बीसीसीआई को इन मुकाबलों को कराने के लिए ज्यादा वक्त नहीं चाहिए. दो हफ्ते में ये सभी मैच पूरे हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल सितंबर में एशिया कप में हिस्सा लेना था. पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल लग रहा है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलती है तो इस टूर्नामेंट की अहमियत नहीं रह जाएगी. बीसीसीआई इस समय का इस्तेमाल आईपीएल के बाकी मैचों के आयोजन के लिए कर सकता है. बीसीसीआई इसके अलावा 17 से 31 तक होने वाले बांग्लादेश दौरे को रद्द करके भी आईपीएल के बाकी मैचों को आयोजित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत ने हिला दी पाकिस्तान की नींव, बिलबिलाने लगे बाबर आजम, जिन्ना की आ गई याद
2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल
भारत का इंग्लैंड दौरा- 20 जून से 16 जुलाई तक.भारत का बांग्लादेश दौरा- 17 अगस्त से 31 अगस्त तक.भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा- 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक.साउथ अफ्रीका का भारत दौरा- 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं…ये स्टार बनेगा भारत का अगला कप्तान! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
बीसीसीआई ने क्यों लिया फैसला?
बीसीसीआई का मानना है कि देश में एक तरफ युद्ध जैसे हालात हैं. ऐसे में दूसरी तरफ क्रिकेट का होना ठीक नहीं लगता. इस कारण उसने अनिश्चितकाल के लिए इसे दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को सस्पेंड कर दिया. बीसीसीआई सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश पहुंचने में मदद करेगा. कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों के शामिल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और भारत में अपने लोगों के संपर्क में है.