Sports

IPL 2025 सस्पेंड होते ही आने लगे ऑफर, सुनकर तिलमिला जाएगा PCB, इस देश में होंगे बाकी मुकाबले



IPL 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल को बीच में ही स्थगित कर दिया. फिलहाल एक हफ्ते के लिए यह फैसला लिया गया है. स्थगित होने के कुछ घंटे बाद ही बीसीसीआई के पास ऑफर आने शुरू हो गए हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को गजब बेइज्जती का सामना करना पड़ा है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को होस्ट करने के लिए यूएई ने मुंह फेर लिया है.
बीच में रुका था मुकाबला
8 मई को पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला किया गया. पठानकोट में ड्रोन हमले के चलते प्लेयर्स के लिए स्पेशल ट्रेन बीसीसीआई ने चलाई. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 10.1 ओवर पर ही रद्द करने का फैसला किया गया और मैदान में ब्लैकआउट किया गया. अगली सुबह बीसीसीआई को हफ्तेभर के लिए स्थगित करने का फैसला हुआ. बीसीसीआई को इंग्लैंड की तरफ से ऑफर भी आ गया है. 
ECB ने बीसीसीआई से किया संपर्क
इंग्लैंड मीडिया ‘द क्रिकेटर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के बाद 10 टीमों के टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसके बाद इंग्लैंड बोर्ड द्वारा बीसीसीआई से संपर्क किया गया है.’ दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी बीसीसीआई को इंग्लैंड में टूर्नामेंट आयोजित करने की सलाह दी थी. 
कितने मैच हैं बाकी?
पाकिस्तान के ड्रोन हमले के चलते आईपीएल का 58वां मुकाबला बीच में ही रद्द हुआ था. रद्द होने के बाद पाइंट्स टेबल पर भी कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है. ग्रुप स्‍टेज में फिलहाल 12 मुकाबले खेलनें हैं. जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं. इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं. बता दें कि 25 मई को सीजन का फाइनल मुकाबला होना था, लेकिन फिलहाल तारीख में बदलाव की संभावना है.
ये भी पढे़ं… एमएस धोनी की भी बॉर्डर पर लगेगी ड्यूटी? कर चुके हैं फुल ट्रेनिंग, टेरिटोरियल आर्मी के लिए आ सकता है बुलावा
तिलमिला जाएगा पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस खबर को सुनकर निश्चित तौर पर तिलमिला जाएगा. तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग को भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. पीसीबी ने यूएई से पीएसएल को लेकर अनुरोध किया था, लेकिन यूएई ने इससे मुंह फेल लिया है.



Source link

You Missed

Scroll to Top