IPL 2025 Qualifier-1 RCB vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने जीता और बॉलिंग चुनी. आरसीबी ने इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव करते हुए घातक गेंदबाज की एंट्री कराई है. टीम ने सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बॉलर की ओर रुख किया है.
इस घातक गेंदबाज की प्लेइंग-11 में एंट्री
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में एक ऐसे गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया है, जो खूंखार से खूंखार बल्लेबाजों का विकेट चटकाने की काबिलियत रखता है. RCB ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. हेजलवुड RCB के लिए इस सीजन सबसे बेस्ट बॉलर रहे हैं. रजत पाटीदार ने टॉस के वक्त कहा कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापसी कर रहे हैं. उन्हें नुवान तुषारा से रिप्लेस किया गया है.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
टॉस के वक्त क्या बोले RCB के कप्तान?
RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट बहुत सख्त लग रहा है, घास अच्छी-खासी है और हम पहले कुछ ओवरों में अधिक से अधिक खेलने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में सभी ने 100 प्रतिशत से अधिक दिया, जितेश साल्ट और कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. हमारे लिए एक बदलाव. तुषारा की जगह हेजलवुड आए.’
हेजलवुड की दमदार बॉलिंग
हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में गजब की गेंदबाजी करते हुए RCB को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले सीजन का अपना पिछला मैच खेला था. इसके बाद अब प्लेइंग-11 में वापसी की है. हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 बल्लेबाजों को आउट किया है. वह RCB के लिए सबसे ज्यादा और सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हेजलवुड का प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टीम में लौटना उनके लिए खुशखबरी है. टीम को उम्मीद होगी कि इस मैच में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

