IPL 2025 Playoffs Qualification Chances SRH MI GT RCB DC LSG PBKS KKR CSK RR Scenarios latest Points Table | IPL 2025 Playoffs Scenarios: अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है, जिन्दा हैं ये 8 टीमें, Top-4 के लिए ये रहा पूरा गणित

admin

IPL 2025 Playoffs Qualification Chances SRH MI GT RCB DC LSG PBKS KKR CSK RR Scenarios latest Points Table | IPL 2025 Playoffs Scenarios: अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है, जिन्दा हैं ये 8 टीमें, Top-4 के लिए ये रहा पूरा गणित



IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक 51 मैच हो चुके हैं और दो टीमों का प्लेऑफ में पहु्ंचने का सपना टूट गया है. अब 4 स्थानों के लिए बाकी बची 8 टीमों के बीच टक्कर जारी है. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. उसके बाद 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स का भी पत्ता कट चुका है. शुक्रवार (2 मई) को गुजरात टाइंटस के बाद मिली हार के ने सनराइजर्स हैदराबाद का भी सपना लगभग तोड़ दिया है. अब उसकी उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं. हम आपको यहां चेन्नई-राजस्थान को छोड़कर 8 टीमों का समीकरण बता रहे हैं…
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 14 पॉइंट्स है. उसका नेट रनरेट 0.867 है. टीम को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अभी खेलना है. गुजरात के पास पॉइंट्स और नेट रनरेट दोनों बेहतर हैं. उसके अभी चार मैच भी बाकी हैं तो सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचना नहीं, बल्कि टीम का टॉप-2 में रहना भी लगभग तय माना जा रहा है. उसे दो मैच घर पर खेलने हैं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच को जीतना है. 
मुंबई इंडियंस
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई ने 11 मैच में 14 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. उसका नेट रनरेट 1.124 है. टीम को गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. लगातार छह जीत के साथ मुंबई इंडियंस शानदार फॉर्म में है. उनका नेट रन रेट सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है, जो उन्हें शीर्ष चार में और संभवतः शीर्ष दो में भी जगह दिला सकता है. बचे हुए तीन में से दो मैच घरेलू मैदान पर हैं, जहां टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं. 14 अंक भी उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं, अगर बाकी नतीजे उनके पक्ष में रहें.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
आरसीबी ने 10 मैच में 14 अंक प्राप्त किए हैं. टीम का नेट रनरेट 0.521 है. आरसीबी को अभी चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है. आरसीबी ने दस मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं, जो एक मजबूत स्थिति है. पिछले साल टीम ने इतने अंकों में ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन इस बार मामला अलग है. टीम को कम से कम 16 अंक तो हासिल करने ही होंगे. उसे बाकी बचे 4 में से 3 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं. यहां उसका प्रदर्शन सीजन में खराब है. ऐसे में फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. यहां उसे 4 में से एक मैच में ही जीत मिली है. चेन्नई, सनराइजर्स और नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले घरेलू मैदान पर होंगे. ऐसे में आरसीबी पर सबकी नजरें रहेंगी. 
ये भी पढ़ें: ​IPL में फिर ‘थप्पड़ कांड’, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, याद आया श्रीसंत-हरभजन का किस्सा
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के 10 मैच में 13 अंक हैं. उसका नेट रनरेट 0.199 है. टीम को धर्मशाला में लगातार तीन मैच लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलने हैं. राजस्थान से एक मुकाबला जयपुर में होगा. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले पांच में से सिर्फ एक मैच गंवाया है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उन्हें अपने बचे हुए चार में से तीन मैच जीतने होंगे. 15 अंक भी टीम को मौका दिला सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा. 13 अंक टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली ने 10 मैच खेले हैं और 12 अंक हासिल किए हैं. उसका नेट रनरेट 0.362 है. टीम को सनराइजर्स, पंजाब और मुंबई के खिलाफ उनके ही घरेलू मैदान पर खेलना है. गुजरात के खिलाफ सिर्फ एक मैच दिल्ली में होगा. शुरुआती छह मैचों में पांच जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की लय थोड़ी बिगड़ी है. उन्हें अपने बचे हुए चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. अच्छी बात यह है कि उनके आखिरी चार में से तीन मैच घर से बाहर हैं, जहां उनका प्रदर्शन घरेलू मैदान से बेहतर रहा है. टीम अगर 18 अंक भी हासिल कर लेती है तो अन्य टीमों की तरह सुरक्षित नहीं हो जाएगी. उसे अपने नेट रनरेट को भी बेहतर बनाए रखना होगा.
लखनऊ सुपर जाएंट्स
ऋषभ पंत की टीम ने 10 मैच में 10 पॉइंट्स हासिल किए हैं. उसका नेट रनरेट -0.325 है. टीम को पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात और सनराइजर्स के खिलाफ खेलना है. इनमें से दो मैच घर से बाहर होंगे. आरसीबी और सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले घरेलू मैदान पर होंगे. लखनऊ ने अपने पिछले चार में से तीन मैच गंवाए हैं. उनके बचे हुए चार में से तीन मैच टॉप की चार टीमों के खिलाफ हैं और टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ को अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. 16 अंक टीम को मौका दे सकती है. हालांकि, मौजूदा स्थिति में 18 अंक के साथ भी प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं हैं.
कोलकाता नाइटराइजर्स
अजिंक्य रहाणे की टीम ने 10 मैच में 9 अंक प्राप्त किए हैं. उसका नेट रनरेट 0.271 है. टीम को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लगातार दो मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं. इसके बाद सनराइजर्स और आरसीबी से उनके होमग्राउंड पर मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत ने कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है. हालांकि, दस मैचों में सिर्फ नौ अंकों के साथ टीम अधिकतम 17 अंकों तक ही पहुंच सकती है. पांच टीमों के 18 या उससे अधिक अंकों तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. 15 अंक उन्हें एक मौका दे सकते हैं, लेकिन 13 अंक उन्हें बाहर कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Records: नामुमकिन है रोहित शर्मा के 10 महारिकॉर्ड का टूटना! कोई नहीं हिटमैन के आसपास
सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली पैट कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच में सिर्फ 6 अंक हासिल किए हैं. उसका नेट रनरेट -1.192 है. टीम को अपने होमग्राउंड पर लगातार दो मैच दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ खेलना है. उसके बाद आरसीबी और लखनऊ से भी मुकाबला होगा. अगर सनराइजर्स अपने बचे हुए सभी चार मैच जीत भी जाते हैं, तो वे सिर्फ 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स को चमत्कार की उम्मीद करनी होगी और यह प्रार्थना करनी होगी कि शीर्ष की कुछ टीमें लगातार हारें. टीम का खराब नेट रन रेट भी उसकी उम्मीदों को कमजोर करता है.



Source link