IPL Playoffs 2025 Scenario: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश के कारण हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रद्द हो गया. मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को 1-1 अंक मिले. मैच रद्द होने के कारण हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है. वहीं दिल्ली को भी बड़ा झटका लगा है. अब प्लेऑफ की रेस में 4 जगह के लिए 7 टीमें बच गई हैं. सनराइजर्स से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स बाहर हुई थीं.
पांचवें स्थान पर दिल्ली
आईपीएल 2025 में नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का अभियान मिला-जुला रहा है. टीम ने छह मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं. दिल्ली ने लगातार चार जीत के साथ अपने सीजन की जोरदार शुरुआत की थी, लेकिन लगातार चार मैच हारने के बाद उसकी हालत खराब हो गई है. टीम अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. उसने 11 मैच खेले हैं और 6 जीते हैं. चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मैच रद्द हुआ है. इस तरह उसके खाते में 13 अंक हैं. टीम का नेट रनरेट +0.362 है. उसे अभी तीन मैच खेलने हैं.
प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की शर्तें
18 अंक (9 जीत): प्लेऑफ में स्थान पक्का.16 अंक (8 जीत): जगह लगभग निश्चित.14 अंक (7 जीत): संभावित योग्यता, एनआरआर और अन्य परिणामों पर निर्भर (2024 में आरसीबी इस अंक के साथ पहुंची थी).12 अंक (6 जीत): काफी मुश्किल, केवल एक बार एक टीम ने 12 अंकों के साथ क्वालीफाई किया है (2019 में SRH).
ये भी पढ़ें: टूट सकता है शुभमन गिल का सपना, ‘सीनियर खिलाड़ी’ ने टेस्ट कप्तानी का ठोका दावा, रिपोर्ट्स से मची सनसनी
दिल्ली के लिए समीकरण
दिल्ली की टीम को अभी तीन मैच 8 मई को पंजाब किंग्स, 11 मई को गुजरात टाइटंस और 17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में भी पहुंच सकता है. अगर टीम को 2 जीत मिलती है तो उसके 17 अंक होंगे और उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच जीतने की स्थिति में टीम 15 अंकों के साथ वह बुरी तरह फंस जाएगी. उसे फिर चमत्कार की उम्मीद करनी होगी.
सनराइजर्स का टूटा दिल
सनराइजर्स की उम्मीदें पहले ही धूमिल हो चुकी थीं. लेकिन वह आरसीबी की तरह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना देख रही थी. टीम के इस सपने को बारिश ने तोड़ दिया. सनराइजर्स अब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उसके 11 मैचों में 7 अंक हैं. वह बाकी बचे तीन मैचों को जीतकर भी 13 अंकों तक ही पहुंच पाएगी.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की तरह शतक मत बनाओ…आयुष म्हात्रे को मिली वॉर्निंग, धोनी ने की दिल खोलकर तारीफ
प्लेऑफ की रेस में ये टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 11 मैच में 16 अंक, 3 मैच बाकी.पंजाब किंग्स- 11 मैच में 15 अंक, 3 मैच बाकी.मुंबई इंडियंस- 11 मैच में 14 अंक, 3 मैच बाकी.गुजरात टाइटंस- 10 मैच में 14 अंक, 4 मैच बाकी.दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच में 13 अंक, 3 मैच बाकी.कोलकाता नाइटराइडर्स- 11 मैच में 11 अंक, 3 मैच बाकी.लखनऊ सुपर जाएंट्स- 11 मैच में 10 अंक, 3 मैच बाकी.