IPL 2025 Playoffs Scenario: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सुपर किंग्स की टीम आधिकारिक रूप से इस सीजन से बाहर होने पहली टीम बन गई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को हुए मैच में हार के साथ ही CSK का इस सीजन में प्लेऑफ का सपना टूट गया. पंजाब ने जीत के साथ छलांग लगाई और टॉप-4 में एंट्री मार ली. 49 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल कैसी है और CSK के बाद किन टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, आइए जानते हैं…
CSK का कटा पत्ता
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला, नतीजन टीम का अपने 10वें मैच में ही बोरिया बिस्तर बंध गया. धोनी की अगुवाई वाली यह टीम 10 मैचों में सिर्फ दो ही जीत दर्ज कर सकी और 8 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूदा CSK अपने बचे हुए चार मैच जीत भी जाती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है, क्योंकि कुल 12 ही अंक हासिल होंगे. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की दरकार होती है.
पंजाब किंग्स ने लगाई छलांग
पंजाब किंग्स ने सीजन की छठी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगा दी. पंजबा किंग्स टीम ने दूसरा स्थान कब्जा लिया है. टीम के 10 मैचों में 13 अंक हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम अब प्लेऑफ में पहुंचने से ज्यादा दूर नहीं है. बचे चार में से दो मैच जीतकर पंजाब किंग्स टीम प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेगी.
इन टीमों पर मंडराया खतरा
CSK के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का सबसे ज्यादा खतरा सनराइजर्स हैदराबाद (9 मैच – 6 अंक, 9वां स्थान) और राजस्थान रॉयल्स (10 मैच – 6 अंक, 8वां स्थान) पर मंडरा रहा है. हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे सभी 5 मैच जीतने ही होंगे. एक हार उसका प्लेऑफ का सपना तोड़ सकती है. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स बचे हुए सभी चार मैच जीतकर अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है तो भी उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. एक हार राजस्थान को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी.
बाकी टीमों का प्लेऑफ समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – आरसीबी 14 अंकों तक पहुंचने वाली सीजन की पहली टीम है. रजत पाटीदार की यह टीम टेबल टॉपर बनी हुई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए चार मैचों में एक जीत चाहिए. वहीं, दो जीत टीम को टॉप-2 का दावेदार बना देगी.
पंजाब किंग्स (PBKS) – पंजाब किंग्स टीम 11 मैचों में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली यह टीम अपने आखिरी चार मैचों में एक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. पंजाब के पास दो मैच जीतकर टॉप-2 में रहने का भी मौका है.
मुंबई इंडियंस (MI) – मुंबई इंडियंस वर्तमान में 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. पांच बार की इस चैंपियन टीम को क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे चार मैचों में कम से कम दो जीत की आवश्यकता है.
गुजरात टाइटन्स (GT) – 9 मैचों में 6 जीत और तीन हार के साथ 12 अंक लेकर गुजरात टीम एक मजबूत स्थिति में है. उसके पांच मैच बचे हैं और टीम चौथे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात के लिए दो में जीत काफी होनी चाहिए.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – दिल्ली ने आठ मैचों में छह जीत के साथ शुरुआत में टूर्नामेंट पर दबदबा बनाया, लेकिन तीन दिनों में दो हार उसके लिए एक बड़ा झटका है. हालांकि, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम के पास अभी भी चार मैच बचे हैं और तीन मैचों में जीत उन्हें चार साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स ने आठ मैचों में पांच जीत के साथ सीजन की मजबूत शुरुआत की, लेकिन पिछले दो मैचों में हार ने उनके अभियान को अधर में लटका दिया है. 10 मैचों में 10 अंकों के साथ लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चार में से कम से कम तीन जीत की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 मैचों में चार जीत के साथ 9 अंक हैं. अजिंक्य रहाणे की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे सभी चार मैच जीतने होंगे.
Iran executes record 2,013 prisoners in 2025 under President Pezeshkian: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! As the United Nations adopted a resolution condemning Iran for…

