IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक ठीक नहीं रहा है. पांच बार खिताब जीतने वाली टीम को चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब उसका मुकाबला सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. मैच से ठीक पहले मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने हुंकार भरते हुए कहा है कि उनकी टीम के पास किसी को भी हराने की क्षमता है.
आठवें स्थान पर मुंबई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम के हेड कोच ने कहा कि मुंबई इंडियंस के पास शीर्ष पर ज्यादा बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन उनके पास जो अनुभव है, वह उन्हें दूसरों से अलग करता है. आईपीएल में हमेशा से धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस चार मैचों में तीन हार के बाद फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी से उसे अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर फूटा दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, पंजाब किंग्स की हार के बाद जमकर लताड़ा
जयवर्धने ने की टीम की तारीफ
जयवर्धने ने ट्रेनिंग से पहले मीडिया से कहा, ”हमारे पास मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, तिलक और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए ‘लग्जरी’ हैं. शायद हमारे पास जो अनुभव है, वह कुछ अन्य टीमों के पास नहीं है. हम शीर्ष क्रम में इतने अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं. हमारे पास शीर्ष क्रम में और साथ ही लाइनअप में बहुत से कैप्ड खिलाड़ी हैं.”
ये भी पढ़ें: SRH vs GT: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा फिर से फेल, गुस्से में आगबबूला हुईं काव्या मारन, वायरल हुआ रिएक्शन
मुंबई को करना होगा ये काम
जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियंस को अपने दृष्टिकोण में आक्रामक होने की जरूरत है जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेल दिखाया था. उन्होंने कहा, ”हमारे पास कई परिस्थितियों में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है. हमें बस कुछ मामलों में थोड़ा और आक्रामक और ‘क्लिनिकल’ होने की जरूरत है. मैं इसे सिर्फ बल्लेबाजी पर नहीं डाल रहा हूं क्योंकि गेंदबाजी में भी हम चीजों को थोड़ा बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते थे.”
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

