IPL 2025 MS Dhoni vs RCB: आईपीएल 2025 में शनिवार को एक बड़ा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आरसीबी की टीम इस समय टॉप फॉर्म में है. उसने 10 में से 7 मैच जीते हैं. अंक तालिका में टीम दूसरे पायदान पर है. चेन्नई के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और उसे 10 में से 8 मुकाबलों में हार मिली है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
आरसीबी से चेन्नई को मिली थी हार
आरसीबी ने इस सीजन के शुरुआत में चेन्नई को उसके होमग्राउंड पर हराकर सनसनी मचा दी थी. सीएसके ने उससे पहले मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन आरसीबी से मिली हार ने टीम के मनोबल को बुरी तरह गिरा दिया. उसके बाद सीएसके के प्रदर्शन में सुधार नहीं हो पाया. टीम को 2008 के बाद पहली बार चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. अब उसकी नजर चिन्नास्वामी स्टेडियम में हिसाब बराबर करने पर है.
धोनी पर फिर से सबकी नजर
मौजूदा परिस्थितियों में चेन्नई के लिए आरसीबी को हराना काफी मुश्किल होगा. न तो उसके बल्लेबाज चल पा रहे हैं और न ही गेंदबाज. सभी आउट ऑफ फॉर्म है. टीम की इस नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से 43 साल के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर है. वह ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद फिर से टीम के कप्तान बने हैं, लेकिन इस पर फ्रेंचाइजी की किस्मत नहीं बदल पाए हैं. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 RCB vs CSK: जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा? चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इतिहास रचने के करीब आरसीबी
आरसीबी के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड
चेन्नई के लिए अच्छी बात यह है कि धोनी का रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ शानदार है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए. धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेले हैं. दोनों टीमों के लिए आरसीबी के खिलाफ उन्होंने कुल 38 मैचों में 905 रन ठोके हैं. माही ने 35 पारियों में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका औसत 39.34 और स्ट्राइक रेट 142.51 का रहा है. धोनी ने 59 चौके और 49 छक्के लगाए हैं.
धोनी तोड़ पाएंगे महारिकॉर्ड?
धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर ने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन ठोके हैं. उन्होंने 24 मैचों की 24 पारियों में 985 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.90 और स्ट्राइक रेट 162.80 का रहा है. धोनी अगर 81 रन बना लेते हैं तो वह वॉर्नर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इसके लिए माही को एक चमत्कारिक पारी खेलनी होगी.
ये भी पढ़ें: एक सीजन में निकला SRH के इस स्टार का ‘दम’, काव्या मारन को लगा 6 करोड़ का चूना, पिता RCB फैन
धोनी लगाएंगे सिक्स की फिफ्टी?
धोनी आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 49 छक्के लगा चुके हैं. वह अगर इस मैच में एक भी सिक्स लगाते हैं आरसीबी के खिलाफ उनके छक्कों का अर्धशतक पूरा हो जाएगा. वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 55 छक्के लगाए हैं. उन्हें पीछे छोड़ने के लिए धोनी को 7 छक्के लगाने होंगे. उनका आरसीबी के खिलाफ शानदार है और अब सीएसके के फैंस को उनसे एक बेहतरीन पारी की आस है.