भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. IPL 2025 में अभी तक 14 मैच खेले जा चुके हैं. मौजूदा सीजन की प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स (4 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (4 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (4 अंक) और गुजरात टाइटंस (4 अंक) की टीमें टॉप-4 में काबिज हैं. आईपीएल में रनों और विकेटों के धूम-धड़ाके के बीच 3 खिलाड़ियों की कमी खल रही है. अगर इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलता तो IPL 2025 में चार चांद लग जाते:
1. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले साल IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे. मुस्तफिजुर रहमान ने ओवरऑल 57 IPL मैचों में 61 विकेट झटके हैं. IPL में बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद यह गेंदबाज आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नहीं बिक पाया. चेन्नई सुपर किंग्स को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का पछतावा होगा. IPL 2025 में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मुस्तफिजुर रहमान होते तो कहानी कुछ और ही होती. चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 मैचों में से 2 मुकाबले हार चुकी है और उसे केवल एक ही जीत नसीब हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 2 अंक ही हैं.
2. पृथ्वी शॉ
IPL 2025 में खतरनाक ओपनर पृथ्वी शॉ होते तो मौजूदा सीजन के रोमांच में चार चांद लग जाते. पृथ्वी शॉ को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया. पृथ्वी शॉ साल 2018 से लेकर आईपीएल सीजन 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे. IPL मेगा ऑक्शन 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पृथ्वी शॉ का पत्ता काट दिया था. पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने 79 IPL मैचों में 1892 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने IPL में 14 अर्धशतक ठोके हैं. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ओपनिंग में एक विस्फोटक बल्लेबाज से कमी से जूझ रही है. रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं और रयान रिकेल्टन भी कन्सिसटेन्स नहीं रहे हैं. पृथ्वी शॉ ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम में तूफानी ओपनर की कमी को पूरा कर सकते थे. पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और वानखेड़े के मैदान पर उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं.
3. केन विलियमसन
IPL 2025 में 34 साल के केन विलियमसन की क्रिकेट के मैदान पर कमी खल रही है. हालांकि वह कमेंटेटर के तौर पर IPL 2025 से जुड़े हुए हैं. केन विलियमसन मिडिल ऑर्डर के एक माहिर बल्लेबाज हैं, जो मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. केन विलियमसन स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छे तरीके से खेलते हैं. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मिडिल ऑर्डर में एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज की कमी से जूझ रही है. केन विलियमसन को अगर IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने साथ जोड़ती तो उसे टॉप ऑर्डर में मजबूती मिल सकती थी. केन विलियमसन ने 79 IPL मैचों में 2128 रन बनाए हैं. केन विलियमसन ने IPL में 18 अर्धशतक ठोके हैं.