RCB vs KKR IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया. इस मैच के धुलने का सबसे बड़ा खामियाजा कोलकाता नाइट राइडर्स को भुगतना पड़ा है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
एक अंक के साथ KKR के 13 मैचों में 12 अंक ही हो पाए, जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. इसके साथ ही KKR आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. बारिश के कारण मिली निराशा ने KKR का इस सीजन में ट्रॉफी जीतने का भी सपना तोड़ दिया.
चिन्नास्वामी में टॉस भी नहीं हो सका
आईपीएल 2025 के इस 58वें मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश का इतना ज्यादा साया रहा कि टॉस भी नहीं हो सका. लगातार होती रही बारिश और मैदान के गीले होने की स्थिति के कारण अंपायरों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा, जिसके चलते दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए भी मैदान पर नहीं आ सके. फैंस के लिए यह काफी निराशाजनक रहा, क्योंकि वे बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.
प्लेऑफ की रेस से बाहर KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है. इस बेनतीजा रहे मैच के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे KKR के कुल अंक 12 हो गए. टीम अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो उसके 14 अंक ही हो पाएंगे, जो टॉप-4 में जगह बनाने के लिए काफी नहीं हैं. KKR के प्रशंसक इससे निराश हैं, खासकर तब जब बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
RCB का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय
बारिश के कारण मैच रद्द होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक महत्वपूर्ण अंक मिला है, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग तय हो गई हैं. मैच धुलने से पहले RCB 11 मैचों में 16 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में थी और अब 12 मैचों में 17 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में और ऊपर पहुंच गए हैं. आईपीएल में 16 अंक आमतौर पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी होते हैं और 17 अंक होने से RCB की स्थिति बेहद प्रबल हो गई है. इस तरह बारिश आरसीबी के लिए वरदान साबित हुई. बचे हुए लीग स्टेज में एक और जीत उन्हें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
प्लेऑफ का रोमांच
आईपीएल 2025 का प्लेऑफ का सफर अब और रोमांचक हो गया है. टॉप-5 टीमों (RCB, GT, PBKS, MI, DC) के बीच अब मुख्य रूप से प्लेऑफ की बाकी जगहों के लिए मुकाबला है. नेट रन रेट यहां एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है, खासकर यदि टीमों के अंक समान हों. मुंबई इंडियंस (14 अंक – चौथा स्थान, 2 मैच बचे हैं) का बेहतरीन नेट रन रेट उनके लिए फायदेमंद है. लखनऊ सुपर जायंट्स (10 अंक – सातवां स्थान, 3 मैच बचे हैं) 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अभी भी गणितीय रूप से दौड़ में हैं, लेकिन उन्हें अपने सभी मैच जीतने के साथ-साथ अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. गुजरात टाइटंस (16 अंक – दूसरा स्थान, 3 मैच बचे हैं), पंजाब किंग्स (15 अंक – तीसरा स्थान, 3 मैच बचे हैं) और दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक – 5वां स्थान, 3 मैच बचे हैं) भी इस रेस में बरकरार हैं.
आगामी मैच प्लेऑफ की तस्वीर को और साफ करेंगे. हर जीत टीमों को आगे बढ़ाएगी और हार समीकरणों को बदल देगी. नेट रन रेट को बेहतर करना भी टीमों की प्राथमिकता होगी ताकि समान अंकों की स्थिति में उन्हें फायदा मिल सके.