IPL 2025 KKR lost in last over Lucknow got its third win Nicholas Pooran and Mitchell Marsh became heroes | IPL 2025: आखिरी ओवर में हार गया KKR, लखनऊ को मिली तीसरी जीत, निकोलस पूरन-मिचेल मार्श बने हीरो

admin

IPL 2025 KKR lost in last over Lucknow got its third win Nicholas Pooran and Mitchell Marsh became heroes | IPL 2025: आखिरी ओवर में हार गया KKR, लखनऊ को मिली तीसरी जीत, निकोलस पूरन-मिचेल मार्श बने हीरो



IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की सीजन में यह तीसरी जीत है. मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. कोलकाताको सीजन में पांच मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. 
आखिरी ओवर का रोमांच
कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी. रिंकू सिंह और हर्षित राणा क्रीज पर थे. रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने चौका मारा. दूसरी गेंद को वह मिस कर गए. तीसरी बॉल पर हर्षित ने सिंगल लिया तो रिंकू को कोलकाता को 3 गेंद पर 19 रनों की जरूरत थी. वह अगर तीन छक्के लगा देते तो मैच सुपर ओवर में पहुंच जाता. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. रिंकू ने लगातार दो चौके लगाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर सिक्स भी लगाया, लेकिन कोलकाता की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई. रिंकू का दिल टूट गया और लखनऊ ने मैच को अपने नाम कर लिया.



Source link