IPL 2025 के बीच भारत के लिए एक डराने वाली खबर सामने आई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अचानक एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक खतरनाक क्रिकेटर ने चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर ली है और वह अगले महीने टीम इंडिया को बड़ा घाव देने के लिए तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी.
भारत के लिए आई ये डराने वाली खबर
भारत के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत बनाने के इरादे से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान बेन स्टोक्स की टेस्ट टीम में एंट्री करवा दी है. बेन स्टोक्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के 13 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अचानक यह फैसला इसलिए लिया, जिससे बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अच्छी मैच प्रैक्टिस मिल सके. बेन स्टोक्स टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए नासूर साबित हो सकते हैं.
(@englandcricket) May 2, 2025
लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटा ये घातक ऑलराउंडर
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच 14 दिसंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच के बाद बेन स्टोक्स ने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई और वह IPL 2025 से भी दूर रहे. बेन स्टोक्स अब फिट होकर एक बार फिर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर चुके हैं. 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाला यह मैच जिम्बाब्वे का इंग्लैंड की धरती पर 22 साल में पहला टेस्ट है. इस मैच के साथ इंग्लिश समर की भी शुरुआत होगी. इंग्लैंड को इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करनी है.
भारत के खिलाफ होगा असली टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में अपने ‘BAZBALL’ स्टाइल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की काफी आलोचना भी की गई है. इंग्लैंड की टीम साल 2024 में भारत दौरे पर आई थी. सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 1-4 से टेस्ट सीरीज गंवा बैठी. हालांकि इस सीरीज में इंग्लैंड ने भारतीयों को अच्छी टक्कर दी थी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (बर्मिंघम) में, तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स (लंदन) में, चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में और पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेला जाएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)