IPL 2025 के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट की दुनिया के एक दिग्गज ने अपने 14 साल लंबे करियर का अंत कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेविड बून ने मैच रेफरी के तौर पर 14 साल की सेवा करने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच चटगांव में खेला गया दूसरा टेस्ट, मैच रेफरी के तौर पर डेविड बून के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था.
दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
64 साल डेविड बून ने 87 टेस्ट, 190 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल (7 महिला T20I सहित) मैचों में मैच रेफरी की जिम्मेदारी को निभाया है. डेविड बून अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) में बोर्ड डायरेक्टर के रूप में नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मैच रेफरी के रूप में ICC से जुड़ने से पहले डेविड बून ने 12 साल के इंटरनेशनल करियर के बाद 12 साल तक क्रिकेट तस्मानिया एडमिनिस्ट्रेशन में भी काम किया था.
डेविड बून का करियर शानदार रहा
एक क्रिकेटर के तौर पर भी डेविड बून का करियर शानदार रहा है. डेविड बून ने 1984 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है. डेविड बून ने एक खिलाड़ी के तौर पर 4 एशेज खिताब जीते और 1987 में एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी जीता. कुल मिलाकर, डेविड बून ने 107 टेस्ट मैचों में 21 शतकों के साथ 7422 रन और 181 वनडे मैचों में 5 शतकों के साथ 5964 रन बनाए.
ICC को किया धन्यवाद
डेविड बून ने एक बयान में कहा, ‘मैं कुछ मिले-जुले इमोशन्स के साथ ICC मैच रेफरी के तौर पर अपना कार्यकाल समाप्त कर रहा हूं. लगभग 14 साल तक चलने वाले इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान और खुशी की बात है. मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं, जिसमें चुनौतियां, कई यादगार यादें और दोस्ती शामिल हैं, जो मैंने इस दौरान बनाई हैं. मैं खेल में अपनी भागीदारी में सपोर्ट के लिए ICC और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’