भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से IPL 2025 को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था. अब यह साफ नहीं हो पाया है कि BCCI ने IPL 2025 को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख तय की है या नहीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2025 को 15 मई या 16 मई को फिर से शुरू किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर से IPL 2025 को शुरू करने की कोशिश में लगा हुआ है और उसके लिए मीटिंग कर रहा है.
IPL 2025 का सीजन अब दोबारा कब शुरू होगा?
IPL 2025 सीजन में 10 टीमों के लिए 60 से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं. अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी मैच भी तय समय में पूरे हो जाएंगे. BCCI आने वाले दिनों में अपडेट शेड्यूल जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत छोड़ने वाले ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों में फिर से शामिल होने के लिए कहा जाएगा.
फैंस के मन में अचानक बढ़ गया सस्पेंस
जानकारी के मुताबिक IPL 2025 निश्चित रूप से भारत में ही फिर से शुरू होगा. टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर फैसला जल्द ही BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा लिया जाएगा. अगर IPL 2025 एक हफ्ते में फिर से शुरू होता है, तो इसके लिए विदेशी खिलाड़ियों की मंजूरी के साथ एक बार फिर उन्हें सुरक्षित भारत में वापस लाना होगा. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी पहले ही स्वदेश वापस आ चुके हैं.
क्या IPL को साल के अंत तक टाला जा सकता है?
अगर BCCI एक सप्ताह के निलंबन के तुरंत बाद IPL 2025 को फिर से शुरू करने का लक्ष्य रखता है, तो उसे समय पर टूर्नामेंट निपटाने के लिए समय से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. IPL का फाइनल मूल रूप से 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था. BCCI IPL 2025 को फिर से शुरू करने का विकल्प भी टाल सकता है, ताकि इसे साल के अंत में कुछ समय तक के लिए छोड़ दिया जा सके.
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

