Sports

IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का! 125 मीटर छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये बल्लेबाज, उम्र महज 23 साल| Hindi News



IPL Records: आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन खत्म होने को है. फाइनल मुकाबले में दो हफ्तों से भी कम का समय बाकी है. इस सीजन कई रिकॉर्ड टूटे और कई बने, लेकिन एक महारिकॉर्ड जिसे पिछले 17 साल के आईपीएल में तोड़ना तो दूर कोई छू भी नहीं पाया है. ये आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी ने 2008 सीजन में इस अटूट रिकॉर्ड को कायम किया था. सीएसके के ही महज 23 साल का खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का माद्दा रखता है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि इसका अंदाजा उस खिलाड़ी के एक वायरल वीडियो से लगा सकते हैं. 
किसके नाम है रिकॉर्ड? 
आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज एल्बी मोर्केल के नाम है. उन्होंने साल 2008 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 125 मीटर का छक्का जमाकर खलबली मचा दी थी. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया जो आईपीएल में अमर मालूम होता है. हालांकि, इसके बाद प्रवीण कुमार ने भी 124 मीटर का छक्का जमाया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड्स खतरे में पड़ चुके हैं. एक 23 साल के बल्लेबाज ने छक्कों के कंपटीशन में अपनी पॉवर हिटिंग से डंका बजा दिया.
कौन है वो बल्लेबाज? 
हम बात कर रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस की जो सीएसके की टीम में बीच सीजन में शामिल हुए और गेंदबाजों के लिए सनसनी बन गए. उन्होंने एक के बाद एक शानदार पारियां खेली. सीएसके के आखिरी मुकाबले में भी ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक ठोका. उन्होंने इससे पहले अपनी टीम के साथ लंबा छक्का जमाने का कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ब्रेविस ने इसमें पॉवर हिट कर 114 मीटर लंबा छक्का जमा दिया. 
 (@mufaddal_vohra) May 26, 2025

ये भी पढ़ें… MI vs PBKS: RCB पर भी ‘ग्रहण’… हार की बेड़ियों में जकड़ी प्लेऑफ की टीमें, मुंबई के मैच से पहले चल रहा ये नंबर गेम
आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन? 
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते बेहद कम उम्र में नाम कमाया है. उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से होती है. ब्रेविस का निकनेम बेबी एबी है. आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके में शामिल हुए. ब्रेविस ने इस सीजन 7 मुकाबले खेले, जिसमें 42, 32, 0, 52, 42, और 57 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. हालांकि, सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन टीम को एक नायाब हीरा मिल चुका है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को मिली बड़ी राहत, रामपुर कोर्ट ने सबूतों के आभाव में किया बरी

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के एक पुराने…

Scroll to Top