GT vs CSK: आईपीएल 2025 में 25 मई का डबल हेडर फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग देखने को मिले. पहले मैच में सीएसके ने गुजरात के खिलाफ 83 रन से बाजी मारी जबकि दूसरे मुकाबले में केकेआर की टीम हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक में उड़ गई. इसी के साथ गुजरात के फिरकी मास्टर के नाम छक्के खाने शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. हम बात कर रहे हैं राशिद खान की जिनकी फिरकी पर चहलकदमी से कभी बल्लेबाज कांपते थे. उन्हीं राशिद पर इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के खाने का टैग लग चुका है.
बुरी तरह हारी गुजरात
गुजरात की टीम घरेलू मैदान पर टॉप-2 में जगह पक्की करने की फिराक में उतरी थी. लेकिन सीएसके ने गुजरात पर ही हार की बेड़ियां तोड़ दीं और जीत के स्टाइल में विदाई ली. कप्तान गिल से लेकर जोस बटलर तक सभी फ्लॉप नजर आए. सीएसके की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल और आयुष म्हात्रे ने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. उनमें से एक नाम राशिद खान का भी था जो इस सीजन बुरे दौर से गुजरते दिखे हैं.
राशिद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
राशिद खान ने अपना नाम अनचाहे लिस्ट में जोड़ लिया है. उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में मोहम्मद सिराज की बराबरी कर ली है. राशिद खान 31 छक्के खा चुके हैं और अभी प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं. साल 2022 में सिराज की भी जमकर पिटाई हुई थी और उन्होंने भी 31 छक्के खाए थे. राशिद ने अपनी टीम के लिए इस सीजन 14 मैच खेले जिसमें महज 9 विकेट लेने में ही कामयाब हो सके हैं.
ये भी पढे़ं… SRH vs DC: खतरे में पड़ा सूर्या के शतकों का ये रिकॉर्ड… क्लासेन एक कदम दूर, बाहर हुई टीम को देखने के लिए मजबूर फैंस
2022-23 में राशिद की बोली तूती
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राशिद पर तीन छक्के पड़े. 2017 में अपने IPL डेब्यू के बाद से उनका इस साल सबसे खराब औसत (53.66) रहा है. यदि वह प्लेऑफ में दो विकेट नहीं ले पाते हैं, तो यह लीग में उनका अब तक का सबसे खराब सीजन होगा. राशिद खान साल 2022 में गुजरात टाइटन्स में शामिल हुए, जहां उन्होंने 19 विकेट लेकर उन्हें अपने डेब्यू सीजन में टीम को आईपीएल का खिताब दिलाने में मदद की. इसके बाद 2023 में भी राशिद का डंका बजा और उन्होंने एक हैट्रिक की बदौलत 27 विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही एक 79 रन की नाबाद पारी भी खेली थी. लेकिन आईपीएल 2025 उनके लिए बद से बद्तर होता दिखा.
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

