SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. अभी तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं और एक खिलाड़ी सबसे बड़ा बाजीगर बनता नजर आ रहा है. इंजर्ड प्लेयर के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी ने एंट्री मारी और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ भर दिया है. हम बात कर रहे हैं पर्पल कैप होल्डर शार्दुल ठाकुर की, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था. लेकिन मेगा लीग की शुरुआत से पहले उनकी किस्मत चमकी.
बेस प्राइज पर हुए शामिल
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 से पहले चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर लखनऊ की टीम में शामिल किया गया था. उन्हें बेस प्राइज पर टीम में एंट्री मिली, लेकिन उन्होंने टीमों को आईना दिखाने के चक्कर में बल्लेबाजों में दहशत फैला दी है. शार्दुल ने पहले ही मैच में एक ही ओवर में 2 विकेट झटके और दमदार शुरुआत की. अब दूसरे मैच में सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पस्त कर दिया है.
हैदराबाद की तोड़ी कमर
एक ओवर में दो विकेट का सिलसिला दूसरे मैच में भी बरकरार दिखा. शार्दुल ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन और विस्फोटक अभिषेक शर्मा को दो गेंदो पर ही चलता किया. ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने दो और बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए और पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की.
ये भी पढ़ें… CSK vs RCB: आरसीबी को मिला जीत का ‘फॉर्मूला’, दिग्गज ने दिया गुरुमंत्र, प्लेइंग-XI में करना होगा ये चेंज
शार्दुल ने लगाया अनोखा ‘शतक’
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में 97 मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद की टीम स्कोरबोर्ड पर 190 रन लगाने में कामयाब हुई. पिछले मैच में हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर ईशान किशन के शतक के दम पर 287 रन लगा दिए थे.
Massive protest outside Dhaka High Commission in Delhi over violence against Hindus, cops lathi charge
Hundreds of activists affiliated with the Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal staged a protest outside the…

