MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें क्वालीफायर-2 में फाइनल की जंग लड़ने उतर रही हैं. मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को मात देकर क्वालीफायर-2 का टिकट कटाया था. लेकिन वो जीत अब हार्दिक एंड कंपनी के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है. ऐसा खतरा कि क्वालीफायर-2 में जीत भी मुंबई के काम नहीं आने वाली. आंकड़ों के हिसाब से आईपीएल इतिहास का सबसे अशुभ साया हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम पर मंडराने लगा है.
क्वालीफायर-2 में पलड़ा भारी
क्वालीफायर-2 में मुंबई का पलड़ा पंजाब की तुलना में भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 बार टक्कर देखने को मिली है जिसमें 17 बार मुंबई जबकि 15 बार पंजाब की टीम ने बाजी मारी है. हालांकि, पिछले ही मैच में पंजाब ने मुंबई को रौंदकर एलिमिनेटर में धकेल दिया था. उस हार का हिसाब मुंबई इस मुकाबले में करना चाहेगी. देखना ये होगा कि फाइनल में मुंबई आंकड़ों के खिलाफ जाकर इतिहास रचने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
एलिमिनेटर में जीत अशुभ
मुंबई के लिए एलिमिनेटर में जीत ‘अशुभ’ है. यह हम नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. अभी तक आईपीएल के इतिहास में महज एक बार ऐसा हुआ है जब एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम ने खिताबी जीत दर्ज की हो. साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने एलिमिनेटर में केकेआर को धूल चटाई थी. इसके बाद क्वालीफायर-2 में गुजरात लायंस को मात दी. फिर फाइनल में आरसीबी को हराया था. हैदराबाद एलिमिनेटर में जीतकर फाइनल जीतने वाली आईपीएल की इकलौती टीम है.
ये भी पढे़ं… मिल गई द्रविड़-पुजारा से भी मजबूत दीवार, भारत को बना देगा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
क्वालीफायर-2 का कैसा है हिसाब?
बात करें क्वालीफायर-2 के आंकड़ों की तो सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है जब क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम को खिताबी जीत मिली हो. ये दो टीमें हैदराबाद और मुंबई की हैं. मुंबई ने दो बार ये कारनामा किया है. पहले साल 2013 में मुंबई ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान को मात दी थी और फिर फाइनल में चेन्नई को रौंद दिया था. इसके बाद साल 2017 में मुंबई ने इतिहास दोहराया और क्वालीफायर-2 में केकेआर को हराकर फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मात दे दी थी. वहीं, हैदराबाद ने साल 2016 में ये कारनामा किया था.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

