IPL 2025 Final Update: आईपीएल 2025 प्लेऑफ की तरफ रुख कर चुका है. 17 मई को आईपीएल रीस्टार्ट होने के बाद फैंस प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को जानने के लिए बेताब थे. इस पर बड़ा अपडेट आ चुका है. 2 प्लेऑफ के मुकाबलों को लेकर भी वेन्यू सामने आ गए हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक 3 जून को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा जबकि 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. हालांकि, बोर्ड या आईपीएल की तरफ से फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिखा है, लेकिन ऐलान के बाद जल्द ही इन मुकाबलों के लिए टिकट बुकिंग भी हो जाएगी.
कहां होगा आईपीएल फाइनल?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 फाइनल का वेन्यू जो पहले था वही रहेगा. खिताबी जंग हमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कई बैठकों के दौरान लिया गया. यह भी समझा जाता है कि शहर 1 जून को क्वालीफायर 2 की मेजबानी भी करेगा.
प्लेऑफ के मैचों पर क्या है अपडेट?
रिपोर्ट में आगे कहा गया प्लेऑफ के पहले दो मैच क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 29 मई और 30 मई को मुलनपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं. मौसम को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन वेन्यू को चुनने का फैसला किया है. आईपीएल 2025 में अभी तक कुछ मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें… इस बार नाराजगी नहीं… तहजीब से पेश आए लखनऊ के गोयनका, पंत के साथ शेयर की यादगार फोटो
प्लेऑफ में पहुंची तीन टीमें
आईपीएल 2025 में तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल गया है, इस लिस्ट में आरसीबी, पंजाब और गुजरात की टीमें शामिल हैं. वहीं, चौथी टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती है.
ED raids 13 locations in Punjab, Haryana and Delhi in donkey route case
Sources said that evidence gathered during searches conducted in February and July led to the identification of “second…

