IPL 2025 Closing Ceremony: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशभक्ति गानों पर फैंस झूमते नजर आए. भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया गया. ‘ऑपेरशन सिन्दूर’ में भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया गया. मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन के साथ परफॉर्म किया. स्टेडियम में जब ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ और ‘जय हो’ जैसे कई गाने गूंजे तो यह फैंस के लिए रोंगटे खड़े करने वाले मोमेंट से कम नहीं था.
शंकर महादेवन की शानदार परफॉरमेंस
शंकर महादेवन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच से पहले भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पेशल परफॉरमेंस के साथ सलामी दी. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के दौरान भारतीय सेना के अविश्वसनीय कार्य के लिए सशस्त्र बलों के सम्मान में यह परफॉरमेंस दिया गया. शंकर महादेवन ने भारत की भावना का जश्न मनाने वाले गीतों की एक सीरीज प्रस्तुत की. म्यूजिक के इस दिग्गज ने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन साथ परफॉरमेंस दिया.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

