Sports

IPL 2025 Chaos in csk vs mi match Noise of ball tampering increased CSK captain and this blower on radar | IPL के दूसरे मैच में ही बवाल…बॉल टेंपरिंग का शोर हुआ तेज, रडार में CSK कप्तान और कौन?



IPL 2025 CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में धोनी की स्टंपिंग ने काफी सर्खियां बटोरीं. रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाकर और नूर अहमद ने 4 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
सीएसके पर लगा बड़ा आरोप
सोशल मीडिया पर आरोप लगाया गया है कि ‘कोई और कारक’ भी जीत में योगदान दे सकता था. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद साथ नजर आ रहे हैं. ऋतुराज ने खलील को कुछ दिया, जिसके बाद से ‘बॉल टैंपरिंग’ की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
 
 
— Ayush (@itsayushyar) March 24, 2025

 
— Facts (@BefittingFacts) March 24, 2025

 
— Chai (@ABD_is_God) March 24, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज…ईशान किशन-ट्रेविस हेड ने की पिटाई, आर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
वीडियो को लेकर अटकलें तेज
वीडियो में खलील और ऋतुराज ने एक छोटी सी चीज एक-दूसरे को दी. वीडियो के अंत में सीएसके के कप्तान ने उस चीज को अपनी जेब में रख लिया. सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों ने यह भी समझाने की कोशिश की कि क्या हुआ होगा. किसी ने लिखा कि बॉल टेंपरिंग की जा रही है तो किसी ने कहा कि ‘च्यूइंग गम’ शेयर किया जा रहा है. इस मामले पर मुंबई इंडियंस या उनके किसी भी खिलाड़ी ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ये भी पढ़ें: 40 ओवर, 549 रन…रनों की बारिश में सनराइजर्स की जीत, सैमसन-जुरेल पर भारी पड़ा ईशान किशन का शतक
मैच में क्या हुआ?
मैच में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए. उसके लिए तिलक वर्मा ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रन बनाए. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए. चेन्नई का अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा, जबकि मुंबई इंडियंस 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से खेलेगी.



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top