IPL 2024 RCB: महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. उसने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीत लिया. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने पहली बार कोई ट्रॉफी जीती है. उसकी मेंस टीम अब तक टाइटल नहीं जीत पाई थी. जो पुरुष टीम नहीं कर पाई वह महिला टीम ने कर दिखाया. अब इस बात उम्मीद जताई जा रही है कि फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली की टीम भी खिताब जीत सकती है.
इस साल डबल हो सकती है ट्रॉफीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि 2024 वह साल हो सकता है जिसमें महिला टीम के बाद पुरुष टीम भी खिताब जीतकर इस खुशी को दोगुना कर सकती है. आरसीबी ने खिताब के लिए 16 साल का सूखा खत्म किया. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग इतिहास में उसकी यह पहली जीत है. इससे पहले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
माइकल वॉन ने क्या लिखा?
वॉन ने एक्स पर आरसीबी को बधाई दी. आगामी आईपीएल 2024 सीजन से पहले अपनी दिलचस्प भविष्यवाणी साझा की. उन्होंने लिखा, “शानदार टूर्नामेंट ..आरसीबी की टीम जीत की हकदार. अब क्या पुरुष दोहरा प्रदर्शन कर सकते हैं. यह साल हो सकता है …”
 
Fantastic tournament .. Well deserved win for @RCBTweets !! Now can the Men do the double !!! This could be the year … https://t.co/1yjDWD3wFo
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 17, 2024
 
22 मार्च को आरसीबी का पहला मैच
आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी के सामने विराट कोहली होंगे. इस मैच की टिकटें मिलनी शुरू हो गई हैं. चेन्नई में स्टेडियम हाउसफुल रहने की उम्मीद है.
                Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
Speaking about the film earlier, producer Karan Johar had said, “Tu Meri Main Tera… is hugely fun —…

