Sports

IPL 2024 से पहले दिल्ली जीतेगी दिल या आरसीबी मारेगी बाजी, कौन खत्म करेगा ट्रॉफी का सूखा?| Hindi News



RCB vs DC: IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है. लेकिन फैंस इससे पहले WPL 2024 के रोमांच का लुत्फ उठाने को तैयार हैं. वुमेन प्रीमियर लीग फाइनल (WPL 2024 Final) में दोनों ऐसी टीमों ने जगह बनाई है, जिन्हें कभी ट्रॉफी के दर्शन नहीं हुए हैं. ऐसे में जो भी टीम खिताबी जीत दर्ज करती है, उसके पास आईपीएल से पहले जश्न मनाने का शानदार मौका मिलेगा. खिताबी जंग आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रही है. आरसीबी ने नॉकआउट मुकाबले में मुंबई इंडियंस को धूल चटाकर फाइनल का टिकट कटा लिया था. 
IPL में कैसा था दिल्ली का इतिहास? दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए सालों से पूरा जोर लगाती नजर आई है. पिछले 16 सीजन के इतिहास दिल्ली के लिए अच्छा नहीं रहा है. 16 में से महज 6 बार दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है. जिसमें से टीम को महज एक बार फाइनल खेलने का मौका मिला है. लेकिन जो काम फ्रेंचाइजी के छोरे नहीं कर पाए वो महिलाओं ने करके दिखाया है. डब्लूपीएल के लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल खेलने उतरेगी. पिछले सीजन में दिल्ली को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. 
RCB  ने आईपीएल में 3 बार खेला फाइनल
बात करें आरसीबी की तो आईपीएल में इस टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन बदकिस्मती से 3 बार टीम ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रह गई. 16 सीजन में 8 बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. जिसमें से टीम ने 3 बार फाइनल का टिकट कटाया है. 2009 में टीम को फाइनल में डेक्कन चार्जर्स से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि 2011 और 2016 में आरसीबी को चेन्नई और हैदराबाद ने शिकस्त दी थी. अब वुमेंस प्रीमियर लीग में इस टीम के पास ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है. 
दिल्ली ने WPL 2024 में आरसीबी की चटाई धूल
दिल्ली की टीम का पलड़ा फाइनल में भारी नजर आ रहा है. इस टूर्नामेंट में दिल्ली टेबल टॉपर साबित हुई. 8 में से 6 मुकाबले जीतकर दिल्ली ने फाइनल में सीधे एंट्री मारी थी. लेकिन आरसीबी ने नॉकआउट मुकाबले में मुंबई को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में 2 बार टक्कर हुई. दिल्ली ने दोनों बार आरसीबी को बुरी तरह से रौंदा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी इस जख्म को खिताबी जीत से भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 



Source link

You Missed

Denial of tickets to influential Yadav candidates poses hurdle for NDA in Bihar polls
Top StoriesOct 25, 2025

बिहार चुनावों में एनडीए के लिए बाधा बन सकता है प्रभावशाली यादव उम्मीदवारों को टिकट देने से इनकार

लेकिन, कई यादव शक्तिशाली चेहरों को टिकट देने से इनकार करने के बाद, भाजपा ने इस समुदाय के…

मटर की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म के नाम, मटर की खेती कैसे करें, मटर की टॉप फाइव किस्म के नाम, मटर की बुवाई कब करें, मटर की बुवाई करते समय किन बातों का ध्यान रखें, लोकल 18, Names of high yielding varieties of peas, how to cultivate peas, names of top five varieties of peas, when to sow peas, what things to keep in mind while sowing peas, Local 18
Uttar PradeshOct 25, 2025

जल्दी तैयार और बंपर मुनाफा…. जानें मटर की 5 हाई-यील्डिंग किस्में, जो कुछ महीनों में देंगी डबल कमाई

मटर की 5 उन्नत किस्में जो किसानों को मोटी कमाई का जरिया बना सकती हैं कृषि विशेषज्ञों ने…

Scroll to Top