Matheesha Pathirana Injury: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन शुरू होने में बस दो हफ्ते का समय बचा है और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना के बाएं पैर में ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग’ खिंचाव से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज को छह मार्च को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान यह चोट लगी, जिससे वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए.
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटकाआईपीएल का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा था, ‘मथिशा पाथिराना (शनिवार को) तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि इस खिलाड़ी के बाएं पैर में ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग’ चोट लगी है.’
मथिशा पाथिराना हुए चोटिल
आईपीएल सूत्र ने कहा, ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह उबरने में करीब दो हफ्ते लगते हैं. इसलिए यह देखना होगा कि पाथिराना कब टीम से जुड़ सकते हैं. इस समय यह बताना काफी मुश्किल होगा कि वह शुरुआती कुछ मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.’ मथिशा पाथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले आईपीएल खिताब में बड़ी भूमिका निभाई थी, उन्होंने 12 मैच में 19 विकेट झटके थे.
कॉनवे भी चोट के कारण रहेंगे बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कम से कम आईपीएल के पहले आधे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज के अंगूठे में हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट लग गई थी, जिससे वह दो टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. कॉनवे आईपीएल 2023 में 672 रन बनाकर टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
US lawmakers move resolution in US House against Trump’s 50 per cent tariff on India
NEW DELHI: Three Democratic lawmakers in the US House of Representatives have introduced a resolution seeking to terminate…

