Sanjay Bangar in Punjab Kings: अपने पहले खिताब के इंतजार में बीते कई साल से बदलाव किए जा रही आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने फिर से बड़ा दांव खेला है. इस टीम ने फिर से पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) को जोड़ा है. बांगड़ कई साल तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे हैं. इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी वह कोचिंग दे चुके हैं.
मिली ये बड़ी जिम्मेदारीअभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए अपना क्रिकेट विकास प्रमुख (Head of Cricket Development) नियुक्त किया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर 2014 में फ्रेंचाइजी के सहायक कोच थे, जब टीम उप विजेता रही थी. अगले दो सीजन में वह मुख्य कोच थे, जब टीम तालिका में निचले स्थान पर रही.
ट्रेवर बेलिस के साथ करेंगे काम
51 साल के संजय बांगड़ ने बयान में कहा, ‘फिर से पंजाब किंग्स के साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है.’ बांगड़ टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल ऑक्शन के लिए योजना बनाएंगे. बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं.
हेड कोच भी रहे हैं बांगड़
संजय बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाजी सलाहकार थे जिसके बाद अगले 2 साल के लिए उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया. पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला लेते हुए 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें तमिलनाडु के शाहरुख खान भी शामिल हैं. (PTI से इनपुट)

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…