Rinku Singh vs Mitchell Starc: भारत के युवा स्टार रिंकू सिंह के सितारे इनदिनों बुलंदी पर हैं. उनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज फेल हो रहा है. इस बार तो उन्होंने अपने ही टीम के गेंदबाज की बखिया उधेड़ दी. रिंकू आईपीएल के 17वें सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए हैं. उन्होंने टीम के लिए ईडन गार्डन्स में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. केकेआर के प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया है.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्करिंकू सिंह ने ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर झन्नाटेदार छक्का मारा. स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. केकेआर को उनसे इस सीजन में काफी उम्मीदें हैं. सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी. उससे पहले रिंकू ने स्टार्क को तारे दिखा दिए हैं. अब इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को ज्यादा बेहतर तैयारी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Watch: ये कैसी टीम बॉन्डिंग? अलीबाग घूमने निकले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, नहीं दिखे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल
 
आमने-सामने हुए रिंकू और स्टार्क
सीजन शुरू होने से पहले केकेआर ने अपनी टीम को दो भागों में बांटकर इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले का आयोजन किया. इसमें रिंकू और स्टार्क आमने-सामने हुए. पर्पल और गोल्ड टीम के बीच खेले गए मैच में स्टार्क ने 4 ओवरों में 40 रन खर्च किए. उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली. स्टार्क ने अपने अंतिम ओवर में 20 रन लुटाए. उन्होंने रिंकू के सामने गेंद को छोड़ा ऊपर रखने का प्रयास किया. रिंकू ने इसे फुलटॉस बनाकर स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: IPL 2024 से पहले ‘JASBALL’ मोड ऑन, यशस्वी ने दिखाया खूंखार बैटिंग का ट्रेलर
 
Rinku Singh smashed a SIX to Mitchell Starc
This is Cinema!! pic.twitter.com/zQNhfPrqSR
— कट्टर KKR समर्थक (@KKRWeRule) March 19, 2024
 
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रियान पराग से लेकर ‘सुरेश रैना 2.0’ तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर
स्टार्क का करियर
स्टार्क नौ साल के बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने पिछली बार 2015 में हिस्सा लिया था. वह अब तक सिर्फ दो सीजन में ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं. 2014 और 2015 दोनों साल वह आरसीबी की टीम में थे. स्टार्क ने 27 आईपीएल मैचों में 20.38 की औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.17 का रहा है.




Source link