Sports

IPL 2024 RCB training camp virat kohli may join RCB Team Soon|IPL 2024: RCB की टीम से कब जुड़ेंगे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली? खुल गया राज



IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले अपने ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को पहला मैच खेलना है.
विराट कोहली लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नए मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बोबाट के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंच गए हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी शिविर में पहुंच गए हैं. विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे.
(@RCBTweets) March 8, 2024

RCB की टीम से कब जुड़ेंगे विराट कोहली?
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,‘विराट कोहली अगले कुछ दिन में पहुंचेंगे.’ कोहली टीम के सालाना कार्यक्रम ‘आरसीबी अनबॉक्स’ में भी पहुंच सकते हैं, जिसमें प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने का मौका मिलता है.
फाफ डु प्लेसी ने दिया बयान 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने RCB ‘बोल्ड डायरीज’ में कहा,‘फ्लावर शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है.’ वहीं फ्लावर ने कहा,‘हम आरसीबी की कहानी का नया अध्याय लिखेंगे और यह हमारी खुशकिस्मती है. हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं.’ पिछले आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा.



Source link

You Missed

UP woman claims convicted rapist is her boyfriend, says she was forced to lie in court
मुंगेर यूनिवर्सिटी के PG एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Uttar PradeshNov 1, 2025

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top