IPL Points Table: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने रहीं. एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में हुआ यह मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने 7 विकेट से अपने नाम किया. यह केकेआर की सीजन में लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. केकेआर की टीम छलांग लगाकर ऊपर पहुंची है तो आरसीबी को हार के साथ ही नुकसान हुआ है. चलिए जानते हैं, 10 मैचों के बाद पूरी पॉइंट्स टेबल का हाल.
टॉप पर कौन?
आईपीएल 2024 के 10 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप पर बनी हुई है. चेन्नई की टीम ने अब तक खेले 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आरसीबी को रौंदकर दूसरी जीत दर्ज की है और अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है. केकेआर के 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स ने भी 2 मैचों में 2 जीत के सतह 4 अंक प्राप्त कर लिए हैं और तीसरे स्थान पर है. इन तीनों टीमों के अंक समान हैं, लेकिन रनरेट के चलते पोजीशन में बदलाव है. चेन्नई का रनरेट +1.979 है, जबकि कोलकाता का +1.047 है और राजस्थान का रनरेट +0.800 है.
आरसीबी को हुआ नुकसान
आरसीबी की टीम केकेआर से हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल में नीचे पहुंच गई है. आरसीबी की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीत और 2 हार मिली हैं. टीम के 2 अंक हैं और -0.711 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसे 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार मिली है. टीम का रनरेट +0.675 है और 2 अंक हैं. पंजाब किंग्स की टीम पांचवें नंबर पर है. टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और 1 हार मिली है. रनरेट +0. 025 और 2 अंक हैं. गुजरात टाइटंस की टीम सातवें पायदान पर है. टीम ने 2 मैच(1 हार-1 जीत) खेले हैं, जिसके बाद रनरेट -1.425 और 2 अंक हैं.
इन टीमों का नहीं खुला खाता
इस टूर्नामेंट की तीन टीमें ऐसी भी हैं, जिनका अभी तक खाता नहीं खुला है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ये टीमें हैं. मुंबई ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी 2 मैच खेलते हुए हार का सामना किया है. लखनऊ की टीम ने 1 मैच खेला, जिसमें हार मिली.
IPL 2024 पॉइंट्स टेबल
टीम
मैच
जीते
हारे
टाई
बेनतीजा
पॉइंट्स
नेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स
2
2
0
0
0
4
+1.979
कोलकाता नाइटराइडर्स
2
2
0
0
0
4
+1.047
राजस्थान रॉयल्स
2
2
0
0
0
4
+0.800
सनराइजर्स हैदराबाद
2
1
1
0
0
2
+0.675
पंजाब किंग्स
2
1
1
0
0
2
+0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3
1
2
0
0
2
-0.711
गुजरात टाइटंस
2
1
1
0
0
2
-1.425
दिल्ली कैपिटल्स
2
0
2
0
0
0
-0.528
मुंबई इंडियंस
2
0
2
0
0
0
-0.925
लखनऊ सुपर जायंट्स
1
0
1
0
0
0
-0.925
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

