Sports

IPL 2024 MI vs RR Indian Premier League orange cap purple cap Points Table riyan parag virat kohli | IPL 2024: रियान पराग के सिर सजा ऑरेंज कैप, विराट को छोड़ा पीछे, राजस्थान की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव



IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. राजस्थान ने इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. राजस्थान ने इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी हार मिली थी. राजस्थान का अगला मैच 6 अप्रैल को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. वहीं, मुंबई की टीम 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी.

रियान की लगातार दूसरी फिफ्टी

राजस्थान की जीत में ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई. बोल्ट और चहल ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट लिए. वहीं, रियान पराग ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने राजस्थान के लिए मैच फिनिश किया. रियान 39 गेंद पर 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रियान का स्ट्राइक रेट 138.46 का रहा. रियान ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई है. उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंद पर 84* रन बनाए थे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंद पर 43 रन बनाए थे.

कोहली से आगे निकले रियान

रियान ने 54* रन बनाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. वह इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. रियान के 3 मैच में 181 रन हैं. कोहली के भी 3 मैच में 181 रन ही है, लेकिन रियान ने उनसे कम गेंदों का सामना किया है. रियान ने इस सीजन में अब तक 113 गेदों का सामना किया है. वहीं, कोहली ने 128 गेंदें खेली हैं. ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हेनरिच क्लासेन (167 रन), चौथे स्थान पर शिखर धवन (137 रन) और पांचवें स्थान पर डेविड वॉर्नर (130 रन) हैं.



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top