Uttar Pradesh

IPL 2024 : LSG को मिला शोएब अख्तर जैसा तेज गेंदबाज, हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जानें वजह



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में कल आईपीएल मैच खेला गया.गौरतलब है कि आईपीएल-2024 में लखनऊ में यह पहला मैच था. इस दौरान लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर जीत हासिल की.

खास बात यह थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस को टीम के कप्तान केएल राहुल से बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन केएल राहुल फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. मैच की दूसरी पारी में पंजाब किंग्स जीत की तरफ बढ़ रही थी तभी एक अनजान खिलाड़ी ने पूरे मैच की कहानी ही पलट कर रख दी. एलएसजी की जीत के बाद केएल राहुल से ज्यादा चर्चा अब उस खिलाड़ी की हो रही है. यही नहीं यह खिलाड़ी ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मयंक यादव हैं. जो 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने के बाद लोगों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस तो मयंक यादव यादव की तुलना ब्रेट ली और शोएब अख्तर से कर रहे हैं.

बचपन से है स्पीड के शौकीनलखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने कहा कि उन्हें बचपन से ही रफ्तार पसंद है. वह जब आसमान में रॉकेट या प्लेन को उड़ता देखते थे तो काफी रोमांचित होते थे. 21 वर्ष के इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल के डेब्यू मैच में ही पंजाब किंग्स के तीन बल्लेबाजों को शिकार बनाकर मैच एलएसजी की मुट्ठी में ला दिया और आखिरकार एलएसजी ने पंजाब को 21 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.

विजय दाहिया की खोज है मयंक यादवमयंक यादव ने बताया कि वह दिल्ली के पंजाबी बाग में रहते हैं. वह अपनी पेस पर खूब मेहनत करते हैं. एलएसजी से जुड़ने से पहले दिल्ली के लिए नेट बॉलिंग करते थे. वहीं पर एलएसजी के पूर्व सहायक कोच विजय दाहिया के संपर्क में आए और पिछले साल ही टीम से जुड़ गए. हालांकि इंजरी की वजह से पिछले वर्ष आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके थे. इस बार मौका मिला और अपनी रफ्तार के अनुसार ही गेंदबाजी की, जिससे सफलता मिली.

रात भर मना जश्नलखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ताज होटल में ठहराया गया है. जीतने के बाद टीम जैसे ही अपने होटल पहुंची रात भर जश्न मनाया गया. सुबह भी मयंक यादव को दूसरे खिलाड़ियों ने केक खिलाकर और केक को चेहरे पर लगाकर जश्न मनाया.
.Tags: Cricket news, Local18, Lucknow news, Sports news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 12:52 IST



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top