IPL 2024 in India : दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग में शुमार आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन (IPL 2024) के सभी मैच भारत में ही आयोजित हो सकते हैं. भारत में लोकसभा चुनाव भी इसी साल होने हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल-2024 को देश से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई सूत्रों ने इस बारे में अपडेट दिया है.
लोकसभा चुनाव को देखकर शेड्यूल होगा तैयारआईपीएल-2024 का आगाज मार्च के चौथे हफ्ते से हो सकता है. एक अखबार की रिपोर्ट में ये बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा. इस साल मार्च से मई के बीच आम चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में आईपीएल मैच और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे व लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की समस्या ना आए, इसको ध्यान में रखते हुए लीग का शेड्यूल तैयार किया जाएगा. इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था. वहीं, साल 2014 में भी चुनाव के चलते आईपीएल के आधे मैच यूएई में कराने पड़े थे.
22 मार्च से हो सकता है आगाज
आईपीएल-2024 का आगाज मार्च के चौथे हफ्ते से शुरू हो सकता है. इससे ठीक पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले भी खेले जाएंगे. महिला प्रीमियर लीग (WPL-2024) की शुरुआत फरवरी के आखिरी हफ्ते से हो सकती है. एक अखबार की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट की मानें तो महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले फरवरी के अंत से शुरू होकर मार्च के दूसरे हफ्ते तक खेले जाएंगे. इसके बाद 22 मार्च से आईपीएल-2024 का आगाज हो जाएगा. महिला प्रीमियर लीग के मैच केवल 2 वेन्यू पर खेले जाएंगे. वहीं, आईपीएल के मुकाबले करीब 12 शहरों में आयोजित होंगे.
दिल्ली और बेंगलुरु में WPL के मैच
महिला प्रीमियर लीग (WPL-2024) के मैच दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित किए जाने की संभावना है. वहीं, 10 टीमों के आईपीएल में कम से कम 10 मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच होम ग्राउंड के अलावा अन्य दो मैदानों पर भी खेले जाएंगे.

DCP removed, eight cops suspended after speeding truck kills 3 and injures 12
BHOPAL: Less than 24 hours after an uncontrollable speeding truck knocked down multiple vehicles, killing at least three…